होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Muzaffarnagar: बेहद खास है ये साईं मंदिर, भक्तों का दावा- यहां सभी की मन की मुराद होती है पूरी

Muzaffarnagar: बेहद खास है ये साईं मंदिर, भक्तों का दावा- यहां सभी की मन की मुराद होती है पूरी

शिर्डी के साईं की तरह ही इस साईं मंदिर में भी होती है साईं बाबा की पूजा

शिर्डी के साईं की तरह ही इस साईं मंदिर में भी होती है साईं बाबा की पूजा

शिर्डी से अखंड ज्योत लाकर मुजफ्फरनगर के साईं धाम मंदिर में विराजमान की गई थी यहां पर आज भी शिर्डी के साई जैसे ही सांईं ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – अनमोल कुमार
मुजफ्फरनगर. 
यूपी के मुजफ्फरनगर में वैसे तो बहुत से प्रसिद्ध मंदिर है, लेकिन जनपद मुजफ्फरनगर में साईं धाम मंदिर बहुत ही पुराना है. इस मंदिर की स्थापना 1997 में हुई थी, शिर्डी से अखंड ज्योत लाकर मुजफ्फरनगर के साईं धाम मंदिर में विराजमान की गई थी. यहां पर आज भी शिर्डी के सांई जैसे ही साईं बाबा की पूजा अर्चना की जाती है .

इस साईं धाम मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं . हजारों श्रद्धालुओं की आस्था इस साईं धाम मंदिर से जुड़ी हुई है. दावा किया जाता है कि मात्र दर्शन करने से ही लोगों के संकट दूर हो जाते हैं , इस मंदिर में लगभग 5 फीट की साईं बाबा की मूर्ति लगी हुई है , यह साईं बाबा की मूर्ति श्रद्धालुओं के मन को मोह लेती है . सांईं धाम मंदिर जनपद मुजफ्फरनगर ही नहीं अन्य जनपदों में भी काफी मशहूर है .

क्या कहते हैं मंदिर के पुजारी ?
News 18 लोकल को अधिक जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी मुकेश पुरोहित ने बताया कि यह साईं मंदिर जनपद मुजफ्फरनगर में काफी पुराना है. इस सांई धाम मंदिर को करीब 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं , यहां इस मंदिर में दूर-दूर से लोग आते हैं और साईं बाबा के दर्शन कर भंडारा भी कराते हैं और अपनी मन्नतें मांगते हैं.

सांईं बाबा की कैसे ओर कब की जाती है पूजा – अर्चना ?
पुजारी मुकेश पुरोहित ने बताया कि गुरुवार को साईं बाबा का दिन माना जाता है इसीलिए गुरुवार को ही सांईं बाबा की पूजा अर्चना की जाती है . उन्होंने बताया कि अगर कोई भी श्रद्धालु गुरुवार के दिन मंदिर आकर साईं बाबा के दर्शन करता है , और सांईं बाबा के 9 व्रत रखता है तो सांईं बाबा उन भक्तों की मन की मुरादों को पूरी करते है.

भक्तगण क्या कहते हैं ?
मंदिर में आए भक्त आदित्य ने बताया कि यह सांईं धाम मंदिर जनपद मुजफ्फरनगर में बहुत ही चर्चित है . क्योंकि इस मंदिर में जो भी मन्नत भक्तों के द्वारा सांईं बाबा से की जाती है वह पूरी हो जाती है . मेरे द्वारा भी सांईं बाबा से गुरुवार के दिन 9 व्रत किए गए और मेरी मन्नत भी साईं बाबा के आशीर्वाद से पूरी हो गई , और आज भी मैं हर गुरुवार को साई बाबा के दर्शन करने साईं धाम मंदिर आता हूं.

नोट: (यह खबर मान्‍यताओं पर आधारित है. न्‍यूज़18 इसकी पुष्टि नहीं करता. )

Tags: Temples

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें