केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के चचेरे भाई जितेंद्र बालियान का कोरोना से निधन (फाइल फोटो)
मुजफ्फरनगर. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (Union Minister Sanjeev Balyan) के चचेरे भाई जितेंद्र बालियान (Jeetendra Balyan) का कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की वजह से निधन हो गया. वह पंचायत चुनाव में जीत कर ग्राम प्रधान बने थे, लेकिन इसी दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे. उनके दूसरे भाई का ऋषिकेश के एम्स में इलाज चल रहा है.
जितेंद्र केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के ताऊ के लड़के थे. हाल ही में संपन्न हुए ग्राम पंचायत चुनाव में कुटबी गांव से निर्वाचित हुए थे. चुनाव के दौरान ही वह संक्रमित हुए. इसके बाद उनका इलाज चल रहा था. उन्हें बचाया नहीं जा सका और मंगलवार को उनका निधन हो गया.
जितेंद्र बालियान की मौत पर यूपी बीजेपी के प्रवक्ता डॉ चंद्रमोहन ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, "दुःखद! संजीव बालियान जी के ताऊ जी के पुत्र जितेंद्र बालियान जी पुत्र राजेंद्र बालियान का करोना के चलते ऋषिकेश एम्स में उपचार के दौरान निधन हुआ. अभी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने गांव कुटबी से प्रधान निर्वाचित हुए थे. विनम्र श्रद्धांजलि."
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव में अब तक निर्वाचित हुए ग्राम प्रधान समेत कई प्रत्याशियों की मौत हो चुकी है. कोरोना का संक्रमण यूपी के गांवों में तेजी से फैला है. जिसको लेकर प्रदेश सरकार ने गांवों में टेस्टिंग बढ़ायी है, बावजूद इसके लगातार मौतों की ख़बरें सामने आ रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona deaths, Muzaffarnagar news, UP news
Photos: तुर्की पहुंचे भारत के जूली-रोमियो-हनी और रैंबो, बचा रहे लोगों की जान, अंतरराष्ट्रीय मिशनों में हैं एक्सपर्ट
बच्चे नहीं देख सकते निर्वस्त्र पुतले, बिना अंडरवियर पहने निकलने पर होती है जेल! विचित्र हैं देशों के ये नियम
रेतीले धोरों में राजसी वैभव: धरती पर उतरे चांद-तारे, शादी देख दंग रह गए लोग, यादें संजोते रहे