का बयान का समर्थन किया है. उन्होंने मीडिया से कहा कि वे नसरुद्दीन शाह के बयान के साथ हैं. इस सरकार में ना किसान सुरक्षित है, ना नौजवान सुरक्षित है, ना व्यापारी सुरक्षित है, ना बेटियां सुरक्षित हैं, सुरक्षित है तो बस गाय, वो भी ऐसी सुरक्षित है. उनके गोशाला नहीं हैं.
शादाब ने कहा कि गाय का जितना अपमान इस सरकार में हुआ है. उतना किसी सरकार में नही हुआ है. नसरुद्दीन शाह ने ऐसे हालत को बयां किया है. उनको अपनी बात रखने का हक़ है. अगर मोदी ये बोल दें कि जो भाजपा को वोट नहीं देगा, वो पाकिस्तान जायेगा. मोदी ये भी कहते हैं की कांग्रेस या किसी भी पार्टी के भाषण की तालियां पाकिस्तान में बजती हैं. लेकिन प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी को ये बातें शोभा नहीं देती हैं.
प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि इस सरकार ने किसानों पर जो अन्याय और अत्याचार किया है, उससे जनता परेशान है. मोदी जी झूठ बोलने का काम करते हैं. वे राफेल घोटाले पर चर्चा नहीं करते, नौजवानों के रोजगार पर चर्चा नहीं करते, बुलेट ट्रेन कहां करते, चर्चा करते हैं तीन तलाक पर, तीन तलाक बिल ला रहे हैं लेकिन महिला सुरक्षा या महिला रिजर्वेशन बिल पास नहीं कर रहे हैं. उनका कहना है कि महिलाओ का इससे बड़ा अपमान और क्या होगा. सरकार की सारी बातें खोखली हो चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 21, 2018, 21:21 IST