रिपोर्ट: अनमोल कुमार
मुज़फ्फरनगर. जिन शहीदों ने देश के लिए बलिदान दिया, उन्हें याद करने के लिए मुजफ्फरनगर के लोगों ने अपना खून दान किया. देश के अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू (Bhagat Singh, Sukhdev and Rajguru) के शहीदी दिवस व हिन्दी नववर्ष के उपलक्ष में जनपद के एम.जी. पब्लिक स्कूल में समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया कि शिविर में 80 लोगों ने रक्तदान कर देश के शहीदों को रक्तांजलि अर्पित की.
शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने किया और सभी को सनातन धर्म संस्कृति, जल संरक्षण और देश के बलिदानियों के जीवन दर्शन और संघर्ष से सीख लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने शिक्षकों को सामाजिक दायित्व निभाने के लिए भी प्रेरित किया. राज्यमंत्री ने मां भारती के चित्र के साथ ही अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू के चित्रों पर माल्यार्पण किया और रक्तदान कर रहे लोगों के पास पहुंचकर उनका उत्साह बढ़ाया.
अपने सम्बोधन में राज्य मंत्री अग्रवाल ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन में शिक्षक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि बच्चों पर शिक्षक की सीख का ही प्रभाव अधिक रहता है. साथ ही उन्होंने बच्चों से कहा कि देश के लिए बलिदान होने वाले क्रांतिकारियों के जीवन दर्शन से प्रेरणा लें और अपने जीवन को देश के लिए उपयोगी बनाएं.
शिविर में समर्पित युवा समिति ने एम.जी. चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश चन्द्र गोयल और प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग को सम्मानित किया गया. शिविर में स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक के एसएलटी शौराज सिंह और उनकी टीम के साथ ही दुर्गा चेरिटेबल ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान कराया.
.
Tags: Muzaffarnagar news, Shaheed Divas