होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Cyber Crime in UP: यूपी में साइबर क्राइम की घटनाओं पर मंथन, एसएसपी बोले- समाज में जागरूकता जरूरी

Cyber Crime in UP: यूपी में साइबर क्राइम की घटनाओं पर मंथन, एसएसपी बोले- समाज में जागरूकता जरूरी

X
प्राशसकीय

प्राशसकीय न्याय विषय पर अतिथि व्याख्यान

Muzaffarnagar news: इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के संस्थापक चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अनमोल कुमार

मुजफ्फरनगर: श्रीराम कॉलेज के सभागार में श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ, मुजफ्फरनगर द्वारा प्राशसकीय न्याय विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर संजीव सुमन रहें. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के संस्थापक डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने की.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन एवं श्री राम ग्रुॅप ऑफ कॉलेज के चैयरमेन डॉ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ , प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल, निदेषक डॉ0 आलोक गुप्ता, निदेषक डॉ0 अषोक कुमार, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, चौधरी हरचन्द सिंह कॉलेज ऑफ लॉ के प्राचार्य डॉ0 रविन्द्र प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया.

अपराध और अपराध की विभिन्न अव्यवस्थाओं पर दी जानकारी
कार्यक्रम के विषय प्रशासकीय न्याय के विषय पर बोलते हुए वरिष्ठ अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन ने अपराध और अपराध की विभिन्न अव्यवस्थाओं पर जानकारी देते हुए कहा कि अपराध वास्तव में मानव संवेग से संबंधित होते है, तथा उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि समाज में साइबर अपराध तेजी से बढ रहा है, जो एक बहुत बड़ा चिंता का विषय है जिसके लिये समाज को साइबर क्राइम के विषय में जागरूक किये जाने की आवश्यकता है.

महिलाओं को भी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में दी जानकारी
एसएसपी संजीव सुमन ने महिलाओं पर होने वाले अत्याचार एंव अपराध को रोकने के लिये सरकार द्वारा शुरू की गई पुलिस हेल्पलाइन व सेवाओं के बारे में सभागार में उपस्थित छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा एवं अधिकारों के संरक्षण हेतु 1090 व 112, पुलिस हेल्पलाइन के विषय में विस्तार से बताया.

एसएसपी ने छात्रों ने किए सवाल
व्याख्यान के अंत में प्रश्न काल आयोजित किया गया जिसमें विधि विभाग के विद्यार्थियों में आयान त्यागी, माही, तुषार मलिक, शषांक अग्रवाल, ओसी, सुरभि, सना कुरैषी द्वारा विषय से संबंधित अपनी जिज्ञासा को शांत करने के लिये कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन से प्रश्न किये, जिनका जवाब पाकर विधि विभाग के विद्यार्थियों की जिज्ञासा शांत हुई.

समाज को जागरूक किया जाना चाहिए: डॉ एससी कुलश्रेष्ठ
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के संस्थापक चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में कानूनी व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिये किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि जिले के लोगों को अपराध एवं उनके निवारण के संबंध में जागरूक किये जाने की आवश्यकता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ के प्रायार्चा डॉ0 पूनम शर्मा, सोनिया गौड, संजीव कुमार, राखी ढिलोर, आंचल अग्रवाल, रेखा ढिलोर, अनु चौधरी, सबिया खान, प्रषान्त चौहान, राममनु प्रताप सिंह, विनय तिवारी, त्रिलोक चंद का सराहनीय योगदान रहा.

Tags: Cyber Crime, Cyber crime training, Muzaffarnagar news, Muzaffarnagar Police, UP news, UP police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें