Lucknow Adhiveshan Highlights: योगी सरकार 2.0 में अब तक हुआ कितना काम? लखनऊ अधिवेशन में सरकार-प्रशासन ने बताया

एनकाउंटर के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि यूपी पुलिस का हर जवान और अफसर सर पर कफन बांधकर उतरता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम अपना नुकसान करके आएं. युद्ध के मैदान में जो उतरते हैं, वही गिरते हैं. और यूपी पुलिस इतनी बहादुर है कि गिर कर फिर से खड़ा होना जानती है.

लखनऊः न्यूज18 इंडिया के लखनऊ अधिवेशन में माफिया अतीक अहमद के बारे में बात करते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीएस चैहान ने कहा कि हमारे रिकार्ड में अपराधी का एक गैंग और उसका पंजीकरण होता है. हम अपराधी को अपराधी के तौर पर देखते हैं. हमारे लिए वह बस एक गैंग का प्रमुख है. यूपी पुलिस जब जिसको चाहे अरेस्ट कर सकती है, कानून के कठघरे में खड़ा कर सकती है. किसको कब और कैसे गिरफ्तार करना है वह हमारी रणनीति का हिस्सा है.

अधिक पढ़ें ...
26 Mar 2023 16:57 (IST)

महिलाओं और बच्चों के मामले में सजा दिलाने में यूपी पूरे देश में नंबर एक पर: महिला सुरक्षा के मुद्दे पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक

लखनऊ अधिवेशन के मंच पर महिला सुरक्षा के मुद्दे पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, ये हमारे लिए बड़ी चुनौती थी, हमने एंटी रोमियो स्कवाड बनाया. इसमें 25000 केस दर्ज किए गए और लोगों को जेल में डाला गया. रेप के कई केस में 6 महीने के अंदर सजा दिलाने का काम किया. महिलाओं और बच्चों के मामले में सजा दिलाने में यूपी पूरे देश में नंबर एक पर है.

26 Mar 2023 16:53 (IST)

विकास के लिए हो रहा काम: उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक

लखनऊ अधिवेशन के मंच पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, हम विकास की ओर काम कर रहे हैं लेकिन अखिलेश यादव जातीय जनगणना की बात कर रहे हैं.

26 Mar 2023 16:52 (IST)

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना

लखनऊ अधिवेशन के मंच पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, जितने भी गुंडे-बदमाश हैं सब इन्हीं के संरक्षण में थे, यूपी की जनता ने अब सभी को खारिज कर दिया है.

26 Mar 2023 16:49 (IST)

पूरे देश में कानून-व्यवस्था के लिहाज से यूपी नंबर वन: उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक

लखनऊ अधिवेशन के मंच पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, यूपी के लोगों ने यूपी का विमर्श बदल दिया है. 2017 से पहले उत्तर प्रदेश गुंडों का राज्य था. पूरे देश में कानून-व्यवस्था के लिहाज से यूपी नंबर वन है.

26 Mar 2023 16:41 (IST)

बदमाशों में खौफ है, माफियाओं में डर है: उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक

लखनऊ अधिवेशन के मंच पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, बदमाशों में खौफ है, माफियाओं में डर है. आप जनता में किसी से भी पूछिए कि यूपी सरकार की कार्रवाई सही है गलत वो आपको बता देगा.

26 Mar 2023 16:38 (IST)

बुलडोजर पर बोले उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक- सरकार के पास संपत्ति ध्वस्त करने का अधिकार

लखनऊ अधिवेशन के मंच पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बुलडोजर को लेकर कहा, गैंगस्टर अधिनियम के मुताबिक गैंगस्टर की संपत्ति अवैध है या उसने अवैध जमीन पर बनाई है तो सरकार के पास उसे ध्वस्त करने का अधिकार है.

26 Mar 2023 16:36 (IST)

यूपी में किसी गुंडे, मवाली, माफिया की नहीं चलेगी: उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक

लखनऊ अधिवेशन के मंच पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, उत्तर प्रदेश में किसी भी गुंडे, माफिया या मवाली की नहीं चलेगी चाहे वह किसी भी धर्म का हो.

26 Mar 2023 16:35 (IST)

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर कसा तंज

लखनऊ अधिवेशन के मंच पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा, ये लोग अपराधियों को पुष्पित पल्लवित करने वाले लोग हैं. इन्होंने अधिकारियों के सदन में पहुंचाया. अब हम कार्रवाई कर रहे हैं तो पेट में दर्द हो रहा है.

26 Mar 2023 16:31 (IST)

लखनऊ अधिवेशन के मंच पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक

लखनऊ अधिवेशन के मंच पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक मौजूद हैं.

26 Mar 2023 16:25 (IST)

किसानों को मिल रही मूलभूत सुविधाएं: अपर प्रमुख सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी

लखनऊ अधिवेशन के मंच पर अपर प्रमुख सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी ने कहा, पहले की गोष्ठियों में किसान अपनी मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी की समस्याओं पर बात करते थे अब किसान गोष्ठियों में नए प्रयोगों के बारे में बताते हैं और ऐसा करने के लिए प्रेरित भी करते हैं.

26 Mar 2023 16:23 (IST)

आवारा पशुओं के लिए बनाए गए 6000 गोआश्रय स्थल: अपर प्रमुख सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी

लखनऊ अधिवेशन के मंच पर अपर प्रमुख सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी ने कहा, आवारा पशुओं के लिए 6000 गोआश्रय स्थल बनाए गए हैं. ऐसी योजना शुरू की गई थी कि जो परिवार उन्हें अपने साथ रखना चाहें वह रख सकते हैं. नई योजना से भी ऐसा करने के लिए काफी मदद होगी.

26 Mar 2023 16:19 (IST)

पहले ही कम जलाई जाती है पराली फिर भी तेजी से हो रहा है काम: अपर प्रमुख सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी

लखनऊ अधिवेशन के मंच पर अपर प्रमुख सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी ने कहा, यूपी के किसान बहुत कम पराली जलाते हैं. वेस्ट यूपी में पराली बिक जाती है जहां नहीं बिकती वहां अन्य कामों में लाई जाती है. इसके बावजूद भी पूरे देश में हम पराली जलाने की घटनाओं को 1000 तक से आए हैं. इसे लेकर हम काफी काम कर रहे हैं.

26 Mar 2023 16:17 (IST)

पूरे देश में यूपी से पहुंचा सैनिटाइजर: अपर मुख्य सचिव चीनी मिल एवं आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी

लखनऊ अधिवेशन के मंच पर अपर मुख्य सचिव चीनी मिल एवं आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने कहा, पहले यूपी में सिर्फ एक कंपनी सैनिटाइजर बनाती थी. इसमें दो लाइसेंस लगते हैं ड्रग का और एक्साइज का जिसे लेने में तीन साल का समय लगता है लेकिन हमने कोविड काल में डेढ़ दिन में ये लाइसेंस दिया और उन्होंने पांच दिन में सैनिटाइजर तैयार कर लिया. कोविड काल में यूपी ने पूरे देश में बहुत वाजिब कीमत पर सैनिटाइजर दिया.

26 Mar 2023 16:14 (IST)

इथेनॉल प्रोडक्शन बढ़ने से देश को होगा फायदा: अपर मुख्य सचिव चीनी मिल एवं आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी

लखनऊ अधिवेशन के मंच पर अपर मुख्य सचिव चीनी मिल एवं आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने कहा इथेनॉल प्रोडक्शन बढ़ने से देश के लिए काफी फायदा होगा. किसान को शक्कर के अलावा आय देने के लिए और चीनी मिलों को तुरंत रकम देने के लिए भी ये फायदेमंद साबित हुआ है.

26 Mar 2023 16:08 (IST)

प्रदेश में आबकारी विभाग दूसरे नंबर पर: अपर मुख्य सचिव चीनी मिल एवं आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी

लखनऊ अधिवेशन के मंच पर अपर मुख्य सचिव चीनी मिल एवं आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने कहा प्रदेश में जीएसटी के बाद आबकारी विभाग दूसरे नंबर पर आया. पंजाब से हो रही अवैध तस्करी पर भी रोक लगी है.

26 Mar 2023 16:06 (IST)

पीएम किसान सम्मान निधि से किसानों को हुआ फायदा: अपर प्रमुख सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी

लखनऊ अधिवेशन के मंच पर अपर प्रमुख सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी ने कहा, पीएम किसान सम्मान योजना के चलते प्रदेश में ढाई करोड़ किसानों को फायदा मिला है इससे उन्हें रोजमर्रा की किसानी की जरूरतें पूरी करने में मदद होती है.

26 Mar 2023 16:01 (IST)

'कोविड काल में लौटे श्रमिकों को प्रदेश में ही मिल रहा रोजगार'

लखनऊ अधिवेशन के मंच पर एमडी यूपी एंजल नेटवर्क/राष्ट्रीय अध्यक्ष स्टार्टअप कमेटी पीएचडी सीसीआई, और टेड एक्स अध्यक्ष/यूपी20 स्टार्टअप एलायंस सह अध्यक्ष विनायक नाथ ने कहा, कोविड-19 के कारण मुंबई जैसे शहरों से वापस लौटे कुशल श्रमिकों के चलते काफी फायदा हो रहा है. कम पैसों में अच्छी और स्किल्ड लेबर मिल रही है.

26 Mar 2023 15:59 (IST)

'अब उम्मीद है तो कर रहे हैं रोजगार'

लखनऊ अधिवेशन के मंच पर एमडी यूपी एंजल नेटवर्क/राष्ट्रीय अध्यक्ष स्टार्टअप कमेटी पीएचडी सीसीआई, और टेड एक्स अध्यक्ष/यूपी20 स्टार्टअप एलायंस सह अध्यक्ष विनायक नाथ ने कहा, जब तक उम्मीद नहीं थी तब तक दुकान नहीं लगाई, जब उम्मीद है तब दुकान है सजाई.

26 Mar 2023 15:59 (IST)

अब उम्मीद है तो कर रहे हैं रोजगार

लखनऊ अधिवेशन के मंच पर एमडी यूपी एंजल नेटवर्क/राष्ट्रीय अध्यक्ष स्टार्टअप कमेटी पीएचडी सीसीआई, और टेड एक्स अध्यक्ष/यूपी20 स्टार्टअप एलायंस सह अध्यक्ष विनायक नाथ ने कहा, जब तक उम्मीद नहीं थी तब तक दुकान नहीं लगाई, जब उम्मीद है तब दुकान है सजाई.

26 Mar 2023 15:57 (IST)

यूपी-बिहार से मुंबई जैसे बड़े शहरों में जाने वालों को लेकर क्या कहते हैं निवेशक

लखनऊ अधिवेशन के मंच पर अंकुर ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चरिंग के एमडी अंकुर अग्रवाल ने कहा, यूपी-बिहार से मुंबई जाने वालों को यहीं अगर सुविधा और रोजगार मिल जाए तो उन्हें भटकने की जरूरत न पड़े.

अधिक पढ़ें

अपराधियों के जेल में रहते हुए गैंग चलाने के सवाल पर यूपी के डीजीपी डीएस चैहान ने कहा कि जेल में रहने वाले पूजा पाठ तो करते नहीं. उनके अन्दर क्रिमिनल टेंडेंसी रहती है. वह तभी खत्म होती है, जब अदालतें उन्हें दोषी करार दे देती है. तब उनको पता चल जाता है कि उनका खेल खत्म है. जेल में बनने वाले कई षड्यंत्र हम विफल कर देते हैं और कई बार हम उसे जाहिर नहीं करते. एनकाउंटर के बारे में उन्होंने कहा कि पुलिस के ऊपर अगर कोई गोली चलाएगा तो हमारी ट्रेनिंग है कि गोली का जवाब हम गोली से ही देते हैं.

इस कार्यक्रम में पहुंचे यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि योगी राज में कानून व्यवस्था सर्वोपरी है. सपा बसपा और कांग्रेस के शासन में यूपी में रोज बमबाजी होती थी, योगी के शासन में यह बंद हो चुका है. अब किसी की हिम्मत नहीं कि महिलाओं और बेटियों की तरफ बुरी नजर से देखे. यूपी में कानून व्यवस्था अच्छी होने से उद्योगपति निवेश करना चाहते हैं. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा और बसपा के शासन में यूपी निपट चुका था. गुंडागर्दी चरम सीमा पर थी. बिजली केवल गिने चुने VVIP जिलों में आती थी. अब कानून का राज है. ईमानदारी के साथ समाज के हर तबके के लिए काम होता है. आज कोई मंत्री किसी गुंडे को छुड़ाने के लिए फोन नहीं कर सकता.  सीएम योगी और पीएम मोदी के कारण, आज राज्य की छवि बदल गयी है.

न्यूज18 इंडिया के लखनऊ अधिवेशन में योगी सरकार के मंत्री असीम अरुण, नितिन अग्रवाल और दानिश आजाद अंसारी ने शिरकत की. असीम अरुण ने यूपी की कानून व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि पहले की सरकारों में पुलिस का मनोबल बहुत नीचे चला गया था. पुलिस खुद सुरक्षित नहीं थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालने के बाद सबसे पहला काम पुलिस का इकबाल बुलंद करने का काम किया. पहले जो पुलिस अपराधियों के हमलों से बचने के लिए सिर छिपाती थी, वही पुलिस योगी राज में गोली का जवाब गोली से देती है.

यूपी के समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने न्यूज18 इंडिया के लखनऊ अधिवेशन में कहा कि अखिलेश यादव जिस तरह के बयान देते हैं, उससे लगता है कि वह अपने पद की गरिमा को गिराते हैं. उनके बयानों में गंभीरता नहीं होती, जिस भाषा का इस्तेमाल वह करते हैं, वह उनके लिए सही नहीं है. उनके छोटेपन का एहसास कराता है.

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा, आज विपक्ष के पास मुद्दा नहीं है और इसीलिए वह धर्म-जाति के मुद्दों को हवा देता है. हमारा देश संस्कृति का देश है, धार्मिक देश है. हमारी सरकार एक जाति या मजहब को प्रमोट करने का काम नहीं करती. योगी और मुसलमानों के बीच रिश्ता वही है, जो एक सही नेता का जनता से होता है. मुस्लिम समाज की शिक्षा के लिए और उनकी आर्थिक सामाजिक स्थिति सुधारने के लिए योगी सरकार बहुत काम कर रही है.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें