गाजियाबाद. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad News) स्थित लोनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर (BJP MLA Nandkishore Gurjar) एक बार फिर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वह मुर्गे की दुकानों (Chicken Shop in Loni) को बंद करवाते दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि नंदकिशोर गुर्जर के आगे सारे कायदे और कानून कोई मायने नहीं रखते.
गुर्जर सोमवार को लोनी बॉर्डर के पास लगी मुर्गे की दुकानें पर पहुंचे और उन्हें धमकाकर दुकानों को बंद करवा दिया. इस वीडियो में उन्हें साफ कहते हुए सुना सकता है कि वह लोनी में किसी भी सूरत में वह मुर्गा नहीं बिकने देंगे. वह कहते हैं, ‘सुनो ये बंद करके भाग जाओ, वरना जेल चले जाओगे. जमानत नहीं होगी किसी कीमत पर. यह सब इल्लीगल काम एक दिन में उखाड़ो यहां से. ये सब नहीं दिखे कल से. अभी उठाओ यहां से और दिल्ली में बेचो जाकर. लोनी में मुर्गा नहीं बिकेगा, दिल्ली में बेचो…’
ये भी पढ़ें- IT Raid: तंबाकू से भरे 4 ट्रकों की कहानी जिसने बताया पीयूष जैन के खजाने का पता
इसके बाद वह आसपास के लोगों से बात करते हुए कहते हैं, ‘बदबू नहीं आती आप लोगों को… ये सब नहीं चलेगा. इसे तुरंत बंद करो और लेकर जाओ यहां से…’
देखें वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें- पीयूष जैन के घर की दीवारें अब भी उगल रहीं नोट की गड्डियां, अबतक की मिला 280 करोड़ कैश, 125 किलो सोना
बता दें कि गुर्जर ने 2 दिन पहले भी इसी तरीके से मुर्गे की दुकानें बंद करवाई थी. वहीं सोमवार को भी बीजेपी विधायक सरकारी और निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ बाजार पहुंचे और मुर्गे की सारी दुकानें बंद करा दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP, Chicken, Ghaziabad News, Viral video
HBD: न्यूज रीडर से एक्ट्रेस बनीं Anasuya को कभी Jr NTR की फिल्म में मिले थे 500 Rs, अब एक दिन में लेती हैं...
80 साल की इस बुजुर्ग महिला ने गोशाला को दान दी 12 एकड़ जमीन, जीवित रहते करवाया मृत्यु भोज
फ्रेंड की शादी में Rashmika Mandanna ने लूटी महफिल, साउथ इंडियन स्टाइल में साड़ी पहन दिखीं बला की खूबसूरत