Greater Noida authority
रिपोर्ट: आदित्य कुमार
नोएडा. जिला गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के 15 गांव का कायाकल्प बदलने वाला है. ये गांव आदर्श गांव बनाए जाएंगे. इसकी जिम्मेदारी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को मिली है. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी जल्द ही इस पर काम करना शुरू कर देगा. कीतना आएगा खर्च और खा है आदर्श गांव बनने के मायने चलिए हम बताते है आपको सारी डिटेल.
आदर्श गांव पर कितना आएगा खर्च
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी जिन 15 गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करेगा उसमें कुल 61 करोड़ रुपए खर्च होंगे. अभी इसकी टेंडर प्रक्रिया चल रही है. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने चार गांव इससे पहले भी विकसित किए जा चुके है. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रितु माहेश्वरी बताती है कि 15 गांव जिनका आदर्श गांव के रूप में विकास करना है उसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. मार्च माह तक सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
कौन कौन से गांव है जिसका होना है विकास
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग के मुताबिक जिन गांवों में शीघ्र काम शुरू कराने की तैयारी चल रही है उनमें युसुफपुर चकशाहबेरी, तिगड़ी, छपरौला, सादुल्लापुर, जलपुरा, सिरसा, अस्तौली, अमीनबाद, चीरसी, हैबतपुर, मिलक लच्छी, धूम मानिकपुर, कैलाशपुर, साकीपुर व घोड़ी बछेड़ा गांवों को आदर्श बनाने की तैयारी है. मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रितु माहेश्वरी बताती है कि इन गांवों को आदर्श ग्राम बनाने में करीब 61 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन है, जबकि मायचा, घरबरा, लड़पुरा, घंघोला में विकास कार्य पहले से चल रहे हैं.इन गांवों के विकास कार्य जल्द पूरा हो जाएगा.
आदर्श गांव में क्या क्या बनेगा
रितु माहेश्वरी बताती है कि आदर्श गांव का मतलब गांव में नाली से लेकर सड़क तक की सुविधा को सुदृढ़ करना होता है. सारी बुनियादी ढांचे उपलब्ध हो, वो बताती है इन गांव में सड़कें, ड्रेनेज, सीवरेज, जलापूर्ति और बिजली के कार्य सामुदायिक केंद्र, पंचायत घर, प्राथमिक विद्यालय का विकास,हॉर्टिकल्चर व लैंड स्कैपिंग के कार्य,खेल के मैदान का विकास,तालाबों का संरक्षण,सौर ऊर्जा का संरक्षण,कूड़े का प्रबंधन,स्ट्रीट फर्नीचर लगाना,युवाओं को हुनरमंद बनाना और रोजगार के लिए प्रेरित करना शामिल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Noida news, Uttar pradesh news