नोएडा. एक तरफ कोरोना के मामलों में बड़ी कमी के बाद लोगों का जीवन पटरी पर लौटने लगा था और शिक्षण संस्थानों समेत लगभग सभी व्यापारिक संस्थान भी खुलने लगे थे. वहीं अब एक बार फिर कोरोना ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. खासकर नोएडा में कोरोना ने लोगों को तेजी से अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. गौतमबुद्ध नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील शर्मा के अनुसार जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 44 नए मरीज सामने आए हैं. चौंकाने वाली बात ये हैं कि इनमें 15 बच्चे भी शामिल हैं. हालांकि इन बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी किसी भी स्कूल की ओर से नहीं दी गई.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या अब तक कुल 98,787 हो गई है. वहीं जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 121 हो गई हैं. वहीं गौतमबुद्ध नगर में 13 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गगई है. गौतमबुद्ध नगर में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप की पुष्टि नहीं हुई है.
स्कूलों को दिए निर्देश
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों को एडवाइजरी जारी की है. स्वास्थ्य विभाग ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी बच्चे को खांसी, जुकाम, बुखार या फिर डायरिया जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत सूचित किया जाए जिससे उनका कोरोना का टेस्ट कर जल्द से जल्द इलाज किया जाए.
साथ ही मेडिक ऑफिसर ने हेल्पलाइन नंबर 1800492211 के साथ ही इमेल cmogbnr@gmail.com और ncmogbnr@gmail.com जारी किया है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक बार फिर तेजी से बढ़ते मामलों पर नियंत्रण करने की कोशिश की जा रही है. इसको लेकर सभी दिशा निर्देश स्कूलों को भी जारी कर दिए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona Case, COVID 19