नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के नोएडा (Noida) में उस वक्त हड़कंप मच दया, जब एक महिला ने पुलिस चौकी के सामने ही खुद को आग के हवाले कर दिया. नोएडा के फेज-2 थाने की एनएसईजेड चौकी के सामने एक विवाहिता महिला ने खुद को आग लगा ली. घटना मंगलवार शाम की है, जहां आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला का शरीर 40 प्रतिशत जल चुका है. स्थित गंभीर होने के चलते महिला को दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल महिला का इलाज किया जा रहा है.
पीड़ित महिला का आरोप है कि 14 साल पहले उसके ससुर ने छेड़खानी की थी. इसके बाद उसने पुलिस से मामले की शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई कोई नहीं हुई. ऐसे में परेशान होकर उसने चौकी के सामने ही अपने को आग के हवाले कर दिया. हालांकि, महिला के दावे और पुलिस की थ्योरी में बहुत बड़ा अंतर है.
14 साल पहले हुई थी शादी
पीड़िता की शादी करीब 14 साल पहले इलाहबास गांव के निवासी सोनू से हुई. पीड़िता बेहलोलपुर निवासी है. दोनों के चार बच्चे हैं, जिसमें दो लड़की और दो लड़के हैं. सोनू प्राइवेट नौकरी करता है. शादी के दो साल बाद गांव में दंबग लोगों से किसी बात को लेकर इनका झगड़ा हो गया. इसके बाद से घर के बाकी सदस्य इन दोनों के पीछे लग गए. जब भी कोई बात होती दोनों के साथ मारपीट करते. इससे तंग आकर पीड़ित महिला ने अपने को आग के हवाले कर दिया.
ये है पुलिस की थ्योरी
एडिशनल सीपी लव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 फरवरी को महिला द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें दो लोगों पर बदनाम करने के आरोप लगाए गए थे. इसमें महिला का देवर भी शामिल है. हालांकि, जब जांच की गई तो मामला कुछ और ही सामने आया. पुलिस के मुताबिक, महिला ने गांव में कई लोगों से पैसे ले रखे थे और जब वे लोग पैसे के बारे में बात करते थे तो महिला उनपर पुलिस ने शिकायत करने की धमकी देती. गांव के ही कुछ लोगों ने शिकायत भी की है. फिलहाल, पैसे लेने के संबंध में मामले की जांच एसीपी सेंट्रल जोन अब्दुल कादिर को सौंपी गई है. जल्द जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Noida news, Uttar pradesh news