नोएडा: तीन वर्षीय पोते को जहर देने के बाद दादा ने भी खाया जहर, दोनों की मौत (सांकेतिक तस्वीर)
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में एक शख्स ने न केवल अपनी जीवनलीला समाप्त की, बल्कि उसने अपने पोते को भी जहर देकर मार डाला. दरअसल, इलाके के एक फार्म हाउस में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने तीन वर्षीय पोते को कथित रूप से जहर देने के बाद स्वयं भी जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई.
थाना प्रभारी राधा रमन सिंह ने बताया कि दादा का नाम निहाल (65) है तथा उसके पोते का नाम कलुआ है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि निहाल परिवारिक कलह से परेशान थे और इस वजह से उसने अपने पोते को जहर देने के बाद स्वयं भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चे के पिता दो साल पहले घर छोड़कर चले गए थे, जिसके बाद उसकी मां भी घर छोड़कर चली गई थी. सिंह ने बताया कि बच्चा अपने दादा के पास रह रहा था. बताया जा रहा है कि दादा बेटे-बहू के घर छोड़ जाने की वजह से अवसाद में रह रहा था, यही वजह है कि मंगलवार को उसने आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सननसी फैल गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Noida news, Uttar pradesh news
19 की उम्र में उठ गया सिर से पिता का साया, पैसा कमाने मीलों चलते थे पैदल, बेहद गरीबी में बीता एक्टर का बचपन
हार्दिक पंड्या ने नहीं मानी चयनकर्ताओं की बात! बिना मैच खेले वापस घर लौटने को मजबूर हुआ स्टार बल्लेबाज
शुभमन गिल ने 15 दिन में पहाड़ पार किया, पहले दोहरा अब टी20 का पहला शतक ठोका, कोहली-सचिन से निकले आगे