होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Noida News: टेलीकॉम कंपनियों को अथॉरिटी का नोटिस, सोसाइटी के गड्ढों को भरने का आदेश

Noida News: टेलीकॉम कंपनियों को अथॉरिटी का नोटिस, सोसाइटी के गड्ढों को भरने का आदेश

नोटिस जारी कर कहा गया है कि गड्ढों को भरा जाए

नोटिस जारी कर कहा गया है कि गड्ढों को भरा जाए

टेलीकॉम कंपनी ने नोएडा सेक्टर-73 स्थित जनता फ्लैट के बाहर और अंदर लगे टाइल्स और प्लास्टर को तोड़ दिया था. निवासियों को ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- आदित्य कुमार, नोएडा

    बीते दिनों नोएडा सेक्टर-73 स्थित जनता फ्लैट में टेलीकॉम कंपनियों ने वायर अंडरग्राउंड बिछाने को लेकर पूरी सोसाइटी में गड्ढा खोद दिया था. जिस कारण आम लोगों को बड़ी समस्या हो रही थी. गड्ढों के कारण कई जगह पानी के पाइपलाइन में भी गड़बड़ी आ गई थी. जिसके कारण पानी की किल्लत शुरू हुई थी. अब नोएडा अथॉरिटी ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को नोटिस जारी किया है, जिसमें इन गड्ढों और पाइप लाइन के मरम्मत कराने के लिए निर्देश दिए हैं. इसकी खबर न्यूज 18 लोकल ने सबसे पहले और प्रमुखता से उठाया था.

    एक टेलीकॉम कम्पनी ने नोएडा सेक्टर-73 स्थित जनता फ्लैट के बाहर और अंदर लगे टाइल्स और प्लास्टर को तोड़ दिया था. निवासियों को कहा गया था कि, यहां हाई स्पीड इंटरनेट के लिए वायर अंडरग्राउंड बिछाने का काम चल रहा है. जैसे काम पूरा हो जायेगा फिर से सबकुछ ठीक कर दिया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिसकी खबर न्यूज 18 नोएडा ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी.

    आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

    दिल्ली-एनसीआर
    दिल्ली-एनसीआर

    उसके बाद सोमवार को नोएडा अथॉरिटी ने टेलीकॉम कंपनियों को नोटिस जारी कर जल्द सारे गड्ढों और पाइपलाइन को ठीक कराने का निर्देश दिया है. सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि, जानकारी मिली थी कि जनता फ्लैट में सड़क तोड़ दी गई है. पानी की पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त कर दी गई थी. ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लिहाजा सभी कंपनियों को नोटिस दिया गया है कि सबको ठीक करवाया जाए.

    टेलीकॉम कंपनियों की मनमर्जी

    सोसाइटी के निवासियों को यह जानकारी ही नहीं है कि यह आदेश किसने दिया? निवासी सुरेंद्र कुमार बताते हैं कि टेलीकॉम कंपनियों ने किसके कहने पर पूरी सोसाइटी में गड्ढा खोदा? पानी के पाइपलाइन को तोड़ा? यह तो पहले जानकारी हो? ऐसे ही कोई आता है बिना किसी से बातचीत किए, बिना किसी अधिकारी को बताए गड्ढा कर जाता है.

    Tags: Builder Society Noida Fines, Noida news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें