होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Bank Holidays Noida: आप जानते हैं अप्रैल में कितनी हैं छुट्टियां? जानिए नोएडा में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays Noida: आप जानते हैं अप्रैल में कितनी हैं छुट्टियां? जानिए नोएडा में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

सांकेतिक चित्र

सांकेतिक चित्र

Bank Holidays : पहले और तीसरे शनिवार को बैंक कस्टमरों के लिए खुलते हैं और दूसरे व चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. इसके साथ ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- आदित्य कुमार

    नोएडा. अप्रैल महीना शुरू होने वाला है और आप अगर अपने फाइनेंस या बैंक से जुड़े काम प्लान कर रहे हैं तो अप्रैल में रफ्तार थोड़ी धीमी रह सकती है. इस बीच फाइनेंशियल मामलों से जुड़ी बैंकिंग के कुछ नियमों में भी फेरबदल हो सकता है. बहरहाल, आपको अप्रैल महीने की छुट्टियों के बारे में जान लेना जरूरी है क्योंकि मार्च में भी करीब 12 दिनों के बैंक हाॅलिडे रहे. अब अप्रैल के कुल 30 दिनों में कितने बैंकिंग वर्किंग डे होंगे, यह जानकर आप अपने काम प्लान कर सकते हैं.

    अप्रैल महीने में कुल 30 दिन में से 10 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. रविवार, सेकंड सैटरडे फोर्थ सैटरडे, त्योहार सब मिलाकर यह छुट्टी होगी. इसके अलावा बैंक के क्लोसिंग का समय भी होता है वो भी इसमें जुड़ा है. 1 अप्रैल को बैंक क्लोजिंग के कारण बंद रहेगा. बैंक की छुट्टियों के और उत्तर प्रदेश सरकार के नियम के अनुसार कुछ ये हैं वो तारीखें, जब बैंक उपभोक्ताओं के लिए नहीं खुलेंगे.

    आपके शहर से (नोएडा)

    नोएडा
    नोएडा

    2 अप्रैल रविवार है तो इस दिन बैंक बंद रहेगा, यानी लगातार दूसरे दिन आपका काम नहीं होगा.

    4 अप्रैल को महावीर पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे.

    7 अप्रैल गुड फ्राइडे है, तो इस वजह से बंद रहेंगे.

    8 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार.

    9 अप्रैल को रविवार है तीन दिन तक आपका काम ठप रहने वाला है.

    14 अप्रैल बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती.16 अप्रैल को रविवार रहेगा.

    21 अप्रैल ईद उल फितर के कारण बंद रहेगा बैंक.

    22 अप्रैल महीने के चौथे शनिवार इस तारीख को पड़ता है तो इस दिन भी बैंक बंद रहेगा.

    23 अप्रैल को रविवार रहेगा यानी लागातर तीन दिन और फिर रविवार को यानी 30 अप्रैल को भी छुट्टी रहने वाली है. तो इस हिसाब से ही अपने काम को मैनेज करना आपके लिए अच्छा होगा.

    Tags: Bank holiday list, Noida news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें