लिट्टी चोखा के लिए यह जगह परफेक्ट है. (फोटो आदित्य कुमार)
रिपोर्ट- आदित्य कुमार
नोएडा. अगर आप लिट्टी चोखा या बाटी चोखा के शौकीन हैं या ट्रैडिशनल फूड खाना आपको पसंद है तो नोएडा के सेक्टर-58 में आपके लिए बहुत कुछ खास है. यहां बिहार और राजस्थान के बाटी चोखा की दुकानें सजती हैं और राहगीर रुककर देशी स्वादिष्ट स्वाद का मजा लेते हैं. यहां पहुंचने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि आप बिहार या फिर राजस्थान के किसी शहर में घूम रहे हैं. तो चलिए जानते है इस मार्केट के बारे में सबकुछ.
NEWS 18 LOCAL से बात करते हुए लिट्टी चोखा की दुकान लगाने वाले रोहित बताते हैं उनका परिवार दरभंगा से नोएडा आया था. पिता जी ने 20 साल पहले इस दुकान की शुरुआत की थी. उस वक्त लिट्टी चोखा का इतना क्रेज नहीं था. लेकिन समय के साथ यह पसंदीदा खाना हो गया है. धीरे धीरे दुकान भी बढ़ गई. रोहित बताते है कि इसको बनाने के लिए देशी घी का इस्तेमाल हम करते हैं. जिसको घी नहीं खाना होता है वो सूखा भी खाते हैं. पचास रुपए में दो लिट्टी और चोखा देते हैं. नोएडा का सेक्टर-58 का ये जोन सिर्फ लिट्टी चोखा के लिए ही जाना जाता है. रास्ते से गुजरने वाले लोग यहां रुकते हैं और लिट्टी चोखा खाकर जाते हैं.
सेक्टर-57 की पुलिस चौकी से जब आप आगे बढ़ते हैं तो रास्ते में ही आपको मुख्य सड़क के किनारे आपको दुकानें मिल जाएंगी. यहां कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट या मेट्रो नहीं जाती. आप अपने निजी वाहन से 12/22 चौक से शेयरिंग ऑटो लेकर भी जा सकते हैं या फिर राइड वाली जो एप्लिकेशन हैं, उससे भी जा सकते हैं. यहां की दुकानें ऑनलाइन डिलीवरी भी नहीं करती.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Noida news, Street Food