होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /NOIDA: लिट्टी या बाटी-चोखा का लेना है स्वाद? नोएडा के इस जोन में राजस्थान व बिहार का जायका है खास

NOIDA: लिट्टी या बाटी-चोखा का लेना है स्वाद? नोएडा के इस जोन में राजस्थान व बिहार का जायका है खास

लिट्टी चोखा के लिए यह जगह परफेक्ट है. (फोटो आदित्य कुमार)

लिट्टी चोखा के लिए यह जगह परफेक्ट है. (फोटो आदित्य कुमार)

Street Food : खाने के शौकीनों के लिए यह खास खबर है क्योंकि न तो यह भोजन आप किसी ऐप से घर मंगवा सकते हैं और न ही यह किसी ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- आदित्य कुमार

नोएडा. अगर आप लिट्टी चोखा या बाटी चोखा के शौकीन हैं या ट्रैडिशनल फूड खाना आपको पसंद है तो नोएडा के सेक्टर-58 में आपके लिए बहुत कुछ खास है. यहां बिहार और राजस्थान के बाटी चोखा की दुकानें सजती हैं और राहगीर रुककर देशी स्वादिष्ट स्वाद का मजा लेते हैं. यहां पहुंचने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि आप बिहार या फिर राजस्थान के किसी शहर में घूम रहे हैं. तो चलिए जानते है इस मार्केट के बारे में सबकुछ.

NEWS 18 LOCAL से बात करते हुए लिट्टी चोखा की दुकान लगाने वाले रोहित बताते हैं उनका परिवार दरभंगा से नोएडा आया था. पिता जी ने 20 साल पहले इस दुकान की शुरुआत की थी. उस वक्त लिट्टी चोखा का इतना क्रेज नहीं था. लेकिन समय के साथ यह पसंदीदा खाना हो गया है. धीरे धीरे दुकान भी बढ़ गई. रोहित बताते है कि इसको बनाने के लिए देशी घी का इस्तेमाल हम करते हैं. जिसको घी नहीं खाना होता है वो सूखा भी खाते हैं. पचास रुपए में दो लिट्टी और चोखा देते हैं. नोएडा का सेक्टर-58 का ये जोन सिर्फ लिट्टी चोखा के लिए ही जाना जाता है. रास्ते से गुजरने वाले लोग यहां रुकते हैं और लिट्टी चोखा खाकर जाते हैं.

आपके शहर से (नोएडा)

नोएडा
नोएडा

इस वेंडिंग जोन में कैसे पहुंचे

सेक्टर-57 की पुलिस चौकी से जब आप आगे बढ़ते हैं तो रास्ते में ही आपको मुख्य सड़क के किनारे आपको दुकानें मिल जाएंगी. यहां कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट या मेट्रो नहीं जाती. आप अपने निजी वाहन से 12/22 चौक से शेयरिंग ऑटो लेकर भी जा सकते हैं या फिर राइड वाली जो एप्लिकेशन हैं, उससे भी जा सकते हैं. यहां की दुकानें ऑनलाइन डिलीवरी भी नहीं करती.

Tags: Noida news, Street Food

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें