रिपोर्ट- आदित्य कुमार
नोएडा: मौसम में तेजी के साथ बदलाव हो रहा है. ऐसा महसूस किया जा रहा है कि, गर्मी का मैसम इस साल काफी पहले शुरू हो गया है. वहीं बात यूपी के नोएडा की करें तो यहां गर्मी हर साल एक नया रिकॉर्ड बनाती है.
इसके पहले की गर्मी प्रचंड रूप ले आपको कुछ ऐसी जगहों से परिचित करा देते हैं, जहां आप गर्मी के मौसम में काफी राहत ले सकते हैं. यदि यहां आप पहुंचते हैं तो आप खुद को प्राकृतिक के नजदीक महसूस करेंगे. तो चलिए आपको बताते हैं कि नोएडा में ऐसे जगह कहां-कहां हैं.
नोएडा स्टेडियम
सेक्टर-21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम एक बेहतरीन जगह हो सकती है. यहां पेड़ पौधे तो है हीं आपको खाने पीने और कुछ वक्त तक बैठने के लिए भी अच्छी जगह हो सकती है. स्टेडियम के अंदर में आपको sheroes हैंगआउट कैफे मिलेगा, जहां आप पूरे दिन पंखे के नीचे बैठ कर संगीत और छांव का मजा ले सकते हैं. यहां आपको फ्री पार्किंग भी मिलती है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए सेक्टर-18 मेट्रो अथवा 16-मेट्रो जा सकते हैं.
ओखला पक्षी विहार
चिल्ला बॉर्डर के पास और दिल्ली से कालिंदी कुंज के पास दो रास्ते हैं. यहां जाने के लिए ओखला पक्षी विहार में 30 रुपए का टिकट लगता है. यहां आप पक्षियों के मधुर संगीत का आनंद ले सकते हैं. शोर शराबे से दूर रहकर आप यहां झील किनारे भी बैठ सकते हैं. यहां जाने के लिए आपको ओखला पक्षी विहार मेट्रो स्टेशन जाना होगा. यहां भी आपको खाने पीने के लिए अच्छी जगह मिल जाएगी.
हरित उपवन
नोएडा के सोरखा गांव में हरित उपवन पड़ता है. यहां पहुंचने के लिए आपको निजी वाहन से ही आना होगा. क्योंकि कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट यहां नहीं है. यहां जाने के लिए आपको फ्री एंट्री है. गाड़ी भी खड़ी कर सकते है. खाना पीने को चीजे आपको खुद लानी होगी.
दलित प्रेरणा स्थल
नोएडा के सेक्टर-95 में दलित प्रेरणा स्थल पार्क बनाया गया है. दस रुपए के टिकट में आप यहां जा सकते हैं. बच्चे यहां पिकनिक मनाने आते है. यहां पर आपको कंटेंट क्रिएटर बहुत मिल जायेंगे. पार्किंग की सुविधा नहीं हैं, यहां से सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन नजदीक पड़ता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Noida news, Up news in hindi