देश में इंटरनेशनल गेमिंग बेटिंग साइट का भंडाफोड़ हुआ है. इस गेमिंग सट्टेबाजी साइट के तार डी कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं.
नोएडा. देश में इंटरनेशनल गेमिंग बेटिंग साइट का भंडाफोड़ हुआ है. इस गेमिंग सट्टेबाजी साइट के तार डी कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में कुल 16 आरोपियों को नामजद किया है और सभी की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस पुरे मामले की तफ्तीश कर रही है.
जानकारी के अनुसार, एक गेमिंग साइट के जरिये सट्टेबाजी को अंजाम दिया जा रहा हथा. बैटिंग का मास्टर माइंड सौरभ लट्ठा दुबई में बैठकर यह सट्टेबाजी चला रहा था. दिल्ली पुलिस को 60 के करीब अकाउंट्स की जानकारी हाथ लगी है और इन खातों में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का ट्रांजेक्शन हुआ है. नोएडा पुलिस ने 100 मोबाइल फोन, लैपटॉप, इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स, एटीएम कार्ड्स, सिम बरामद और खाते में डेढ़ करोड़ रुपये सीज किए हैं. अब तक पुलिस ने 16 आरोपियों को पकड़ा है. ये सभी आरोपी दुबई से ट्रेनिंग लेकर आए थे. फिलहाल, नोएडा पुलिस ईडी और NIA को भी संपर्क करेगी.
बताया जा रहा है कि पैसों का लालच देकर ये लोग ठगी करते थे. नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र का यह मामला है. पुलिस ने मामले के मास्टरमाइंड तरुण लखेरा नोएडा में गिरफ्तार किया है. इसेके अलावा, 14 लोग झांसी, 1 लखनऊ, जालौन से एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है. ये आरोपी सेक्टर-108 के एक फ्लैट में रहते थे. मामले में ईडी हवाला के एंगल से भी जांच करेगी. महादेव गेमिंग एप से यह सारा खेल चलता था.आरोपियों की पहचान तरुण लखेरा, राहुल, अभिषेक, आकाश साहू, हिमांशु, अनुराग वर्मा, विवेक, दीपक, विशाल शर्मा, अभी रावत, दिव्य प्रकास ,हर्षित चौरसिया, अक्षय तिवारी, नीरज गुप्ता, आकाश जोशी और दीपक के रूप में हुई है.पुलिस ने 420, 467,468, 469, 471, 120B, 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
दुबई में बैठा सरगना वहीं से कर रहा था आपरेट
इस इंटरनेशनल गेमिंग बेटिंग का संचालन का मास्टर माइंड सौरभ लठ्ठा है. ये अभी दुबई में है. वहीं से ये वाट्सएप कॉल के जरिए इन लोगों से जुड़ता था और ऑनलाइन की ट्रैनिंग देता था. सूत्रों ने बताया कि इसके पीछे ईडी भी लगी हुई है और इंडिया नहीं आता. पकड़े गए सभी आरोपी इसी के लिए काम करते हैं. इसमें नौ और भी शामिल है, जिनकी लिस्टिंग की गई है. इन सभी को भी गिरफ्तार किया जाएगा. इनके पास से चेक बुक, पासपोर्ट बरामद हुए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Builder Society Noida Fines, D Company, Dubai, International betting gang exposed