कपल चलाते थे पॉर्न साइट्स, हर रोज अपलोड करते थे गंदी वीडियो, ईडी छापेमारी में खुला राज
Last Updated:
Noida Latest News: यूपी के नोएडा में ईडी ने एक कपल को पकड़ा है. यह दोनों बड़े आराम से पोर्न साइट्स चलाते थे और खूब पैसा छापते थे. आइए जानते हैं कैसे हुआ पर्दाफास.
पोर्न साइट चला रहे गिरोह को ईडी ने पकड़ा. नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पोर्न साइट चलाने वाले एक कपल को पुलिस ने पकड़ा है. पकड़े गए कपल हर रोज इस साइट पर गंदे वीडियो अपलोड करते थे और खूब पैसा कमाते थे. जब ईडी ने छापेमारी की तो इसका खुलासा हुआ. हैरान कर देने वाली बात यह है कि अब तक की हुई जांच में 15.66 करोड़ रुपये की अवैध फॉरेन फंडिंग की बात सामने आई है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
दरअसल, नोएडा में पोर्न साइट्स के लिए कंटेंट अपलोड करने वाला गिरोह पकड़ा गया है. ED ने छापेमारी के दौरान इस गिरोह का पर्दाफाश किया है. ईडी ने 28 मार्च 2025 को नोएडा स्थित सबडिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (Subdigi Ventures Private Limited) पर छापा मारा. जांच में सामने आया कि कंपनी के डायरेक्टर उज्जवल किशोर और नीलू श्रीवास्तव अपने घर से ही Adult Webcam Studio चला रहे थे.
यह कपल साइप्रस स्थित Technius Limited नाम की कंपनी के लिए काम कर रहा था, जो Xhamster और Stripchat जैसी पोर्न साइट्स चलाती है. सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर मॉडल्स की भर्ती की जाती थी, जो लाइव कैम पर अश्लील कंटेंट अपलोड करती थीं. कपल ने बैंक में गलत Purpose Code देकर विदेशी कंपनियों से पैसा मंगवाया, इसे Advertising और Market Research का भुगतान दिखाया.
अब तक की जांच में 15.66 करोड़ रुपये की अवैध फॉरेन फंडिंग का खुलासा हुआ है. इस रकम का 75% हिस्सा कपल खुद रखता था और 25% मॉडल्स को दिया जाता था. ED ने छापेमारी के दौरान स्टूडियो में काम कर रही मॉडल्स के बयान भी दर्ज किए हैं. बैंक ट्रांजेक्शन और अन्य वित्तीय लेन-देन की गहराई से जांच की जा रही है. इस मामले में ED जल्द ही और भी गिरफ्तारियां कर सकती है और कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ेगी.
About the Author
अभिजीत चौहान
न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.
न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें