चीन के बाद कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ7 की दस्तक दी है.
रिपोर्ट : आदित्य कुमार
नोएडा. चीन में कोरोना के नए वेरिएंट ने फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है. कोरोना की तीसरी लहर के बाद नया वेरिएंट ओमिक्रोन बीएफ.7 को और भी खतरनाक बताया जा रहा है. इसको लेकर पूरे विश्व में दोबारा से लोग डरे हुए हैं. लोगों का कहना है कि कहीं लॉकडाउन की स्थिति फिर से न बन जाए, इसलिए पहले से ही प्रशासन तैयारी कर रहा है. नोएडा में क्या हैं हालात, कैसी है तैयारी और क्या है नई गाइडलाइन, आइए जानते हैं.
कोविड का नया वेरिएंट ओमिक्रोन बीएफ.7 पहले से भी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. इसको लेकर नोएडा में भी स्वास्थ्य विभाग सख्त कदम उठा रहा है. नए कोरोना वेरिएंट को लेकर जिला गौतम बुद्ध नगर में तैयारी शुरू कर दी गई है. जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ पवन कुमार अरुण ने बताया कि गुरुवार से अस्पताल में बिना मास्क लगाए प्रवेश नहीं दिया जाएगा. ओपीडी में भी लोगों को मास्क लगाना जरूरी होगा, तभी डॉक्टर उन्हें देखेंगे और वे आगे के लिए दवा ले पाएंगे. सभी हॉस्पिटल स्टाफ पर भी यह नियम सख्ती से लागू करवाया जाएगा. सीएमओ डॉ सुनील शर्मा से इस मामले पर बात करने के लिए संपर्क किया गया लेकिन कोई जवाब उनकी तरफ से नहीं आया.
नोएडा से प्रतिदिन लाखों लोग अलग-अलग राज्यों और उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जाते हैं. ऐसे में परिवहन विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है. मोरना डिपो के एआरएम एनपी सिंह बताते हैं कि सवारियों को मास्क लगाना जरूरी होगा. सभी सवारियों को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही नोटिस भी जारी किया गया है, जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करने की जानकारी दी गई है. गौरतलब है कि कोरोना का नया वेरियंट फिर से तबाही मचा रहा है. कथित तौर पर भारत में इसके 3 मरीज मिले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona New Variant, Noida news, UP news
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS
13 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली टीम इंडिया, द्रविड़ और रोहित शर्मा की योजना, फैसले से चौंकाया