होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Noida Bus Service: नोएडा से जेवर के बीच का सफर हुआ आसान, अब चलेगी सीधी बस, देखिए क्या होगा रूट

Noida Bus Service: नोएडा से जेवर के बीच का सफर हुआ आसान, अब चलेगी सीधी बस, देखिए क्या होगा रूट

अभी तीन बस चलाएंगे जाएंगे  (फ़ोटो धीरेंद्र सिंह)

अभी तीन बस चलाएंगे जाएंगे (फ़ोटो धीरेंद्र सिंह)

Noida News: नोएडा से जेवर की दूरी 70 किलोमीटर है. इस बीच कई लोग नोएडा से जेवर के बीच आना जाना करते हैं. उन सभी लोगों को ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- आदित्य कुमार

NOIDA नोएडा: जेवर में एशिया के सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है. यहां पर बेहतर कनेक्टिविटी के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है. नोएडा से जेवर के बीच आने जाने के लिए कोई बस नहीं थी. लोगों को काफी दिक्कत का सामना करते हुए यात्रा करना पड़ता था. लेकिन अब यह समस्या दूर हो गई है, नोएडा के बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से जेवर के बीच सीधी बस सेवा की शुरुआत हुई है. क्या होगा इससे लाभ, क्या होगा इसका रूट चलिए विस्तार से जानते हैं.

नोएडा से जेवर की दूरी 70 किलोमीटर है. इस बीच कई लोग नोएडा से जेवर के बीच आना जाना करते हैं. उन सभी लोगों को इन दोनों मुख्य जगह के बीच बस सेवा के शुरू होने से लाभ मिलेगा. शनिवार को जेवर विधायक ने यमुना ऑथोरिटी के ऑफिस के बाहर हरि झंडी दिखाकर सेवा की शुरुआत की. जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह बताते हैं कि नोएडा से जेवर के बीच डेली हजारों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं. कई छात्र इस बीच सफर करते हैं ऐसे में उनके लिए कोई साधन नहीं थे. रविवार से जेवर नोएडा के बीच बस की सर्विस शुरू कर दी गई है.

आपके शहर से (नोएडा)

नोएडा
नोएडा

जेवर से नोएडा के बीच का रूट
यमुना ऑथोरिटी सीईओ अरुनवीर सिंह बताते हैं कि अभी शुरुआत के समय में तीन बस का संचालन शुरू किया गया है. धीरे- धीरे संख्या बढ़ाई जाएगी. जेवर से नोएडा के बोटैनिकल गार्डन के बीच ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे, यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते यह बस जेवर के लिए जाएगी. इस बीच हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा. सिंह बताते हैं कि कोशिश रहेगी कि हर आधे से एक घंटे में लोगों को बस की सुविधा मिले. किराया 50-60 रूपए के बीच होगी लोग जहां तक सफर करेंगे, उस हिसाब से किराया लिया जाएगा.

Tags: Bus Services, Greater noida news, Jewar airport, Noida Authority, Noida news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें