सांकेतिक चित्र
रिपोर्ट: आदित्य कुमार
नोएडा. शहर में आए दिन कुत्ते काटने और कुत्ते के साथ मनुष्य के भिड़ंत की घटना सामने आती रहती है. लेकिन इस बार जो खबर आपको बताने जा रहे हैं वो अजीबो गरीब है. ग्रेटर नोएडा में कुत्ता पसंद आने पर कुछ लोगों ने कुत्ते के मालिक को ही किडनैप कर लिया और छोड़ने के बदले में कुत्ता मांगने लगे. आगे क्या हुआ इस अनोखे मामले में हम आपको बताते है.
ग्रेटर नोएडा के यूनाइटेड होराइजन सोसाइटी में रहने वाले शुभम प्रताप को तीन आदमी बस इसलिए उठा ले गए क्योंकि उसका विदेशी कुत्ता पसंद आ गया था. लेकिन मांगने पर उसको नहीं दिया. शुभम बताते हैं कि कुछ दिन पहले हमारे घर पर विशाल, मोंटी, ललित मेरे भाई राहुल से मिलने आए और मेरे दो कुत्ते में से एक विदेशी नस्ल के कुत्ते को लेकर जाने लगे. लेकिन मेरे भाई ने जब रोकने की कोशिश की तो राहुल को तीनों अपनी गाड़ी में ले गए. लेकिन कुत्ता रह गया.मामले की जानकारी थाना बीटा 2 को हमने तुरंत दी थी. उसके बाद फोन पर राहुल को छोड़ने के एवज में कुत्ता की मांग अपराधियों द्वारा किया जाने लगा.
क्या कहना है पुलिस का इस मामले में
थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि मामला सही है. घटना 14 दिसंबर की है. लेकिन 15 दिसंबर को अपराधियों ने राहुल को फोन के साथ अलीगढ़ में छोड़ दिया था. उसके बाद वहां से फोन पर राहुल ने परिजनों से संपर्क साधा और वापस लाया गया है. थाना बीटा 2 में मामला किडनैपिंग की धाराओं में दर्ज कर लिया गया है, अभी तीनों आरोपित फरार चल रहे है. जल्द उन्हें गिरफतार कर लिया जाएगा. थाना प्रभारी बताते हैं कि कुत्ता अभी भी सुरक्षित है, अपने मालिक के साथ ही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Noida news, Uttar pradesh news