होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Noida News: पालतू जानवर के रजिस्ट्रेशन में हो रही दिक्कत, इस नंबर पर कॉल कर नोएडा अथॉरिटी आएगी घर

Noida News: पालतू जानवर के रजिस्ट्रेशन में हो रही दिक्कत, इस नंबर पर कॉल कर नोएडा अथॉरिटी आएगी घर

X
सांकेतिक

सांकेतिक चित्र

नोएडा अथॉरिटी अब आपके घर आकर पेट रजिस्ट्रेशन करेगी, कोई भी दिक्कत आए तो उसे दूर भी करेगी, लेकिन उसके लिए भी पहला प्रयास ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- आदित्य कुमार,नोएडा

नोएडा. बीते साल दिसंबर में नोएडा अथॉरिटी ने डॉग पालिसी लागू कर दी. इसका अर्थ था कि अपने पालतू जानवरों को रजिस्टर करना होगा. इसके लिए नोएडा अथॉरिटी ने पेट एप भी लॉन्च किया. उसका परिणाम सही न आने के कारण नोएडा अथॉरिटी अब आपके घर आकर पेट रजिस्ट्रेशन करेगी. कोई भी दिक्कत आए तो उसे दूर भी करेगी. लेकिन उसके लिए भी पहला प्रयास आपको ही करना होगा. कैसे आप उठा सकते हैं इसका लाभ और किन कागजात की जरूरत पड़ेगी. चलिये हम आपको डिटेल में बताते हैं.

आपके शहर से (नोएडा)

नोएडा
नोएडा

नोएडा अथॉरिटी के ओएसडी इंदू प्रकाश सिंह बताते हैं कि दिसंबर में नोएडा अथॉरिटी ने पेट रजिस्ट्रेशन ऐप लॉन्च किया था, लेकिन इसमें लोगों को कई दिक्कतें आ रही थीं. जिसका परिणाम यह हुआ कि तीन हजार के आसपास ही लोगों ने अपने पेट्स का रजिस्ट्रेशन कराया है. इस स्पीड को देखते हुए नोएडा अथॉरिटी ने अभियान शुरू किया है, जिसमें हम नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में जाकर कैम्प लगाकर लोगों के पेट्स की रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. इससे खास तौर से बुजुर्गों को आसानी होगी जो कहीं आ जा नहीं सकते और उनसे पेट रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा था.

शिकायतों के बाद लिया फैसला

इंदु प्रकाश सिंह बताते हैं कि नोएडा के हर एक सेक्टर में यह कैम्प लगाए जा रहे हैं. आम तौर पर लोग भी मांग कर रहे हैं, कई बार लोगों द्वारा पेमेंट फंसे रहने की भी शिकायत आ रही थी. इन सब दिक्कत पर लोगों को जागरूक करने के साथ ही साथ जानवरों का आराम से रजिस्टर किया जा सके इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है.

ऑनलाइन भी करना होगा पेमेंट

इसमें आपको बस अपने मोबाइल और आधार कार्ड लेकर आना है, क्योंकि ऑनलाइन पेमेंट करना होगा. इसके अलावा कोई भी कागज नहीं चाहिए. अभी एक पालतू जानवर जैसे बिल्ली, कुत्ते के लिए 500 रुपए देने होंगे. इसी महीने यह शुरू हुआ है और आगे भी चलता रहेगा. कोई एक्सट्रा चार्ज लोगों से नहीं लिया जाएगा. नोएडा अथॉरिटी से संपर्क करने के लिए आप 0120-2425025, 26, 27 पर कॉल कर सकते हैं. यह नंबर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह नौ से शाम छह के बीच एक्टिव रहता है. इसके अलावा 92055-59204 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Latest hindi news, Noida news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें