रिपोर्ट: आदित्य कुमार
नोएडा: कड़ाके की ठंड से नोएडा भी अछूता नहीं है. यहां ठंड का आलम यह है कि गाड़ियों पर बर्फ की परत जम जा रही है. लोगों का भी कहना है कि यहां कभी इतनी ठंड नहीं पड़ी. नोएडा के ग्रामीण इलाकों में मंगलवार को जब लोग सवेरे उठे तो उनके होश उड़ गए. उनकी गाड़ियों पर बर्फ की परत जमी दिखी. दरअसल, दादरी स्थित कोट गांव का एक वीडियो मंगलवार को खूब वायरल हुआ.
वीडियो में एक स्थानीय व्यक्ति अपनी गाड़ी पर जमी बर्फ को हटाते हुआ दिखाया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि लगभग आधा इंच बर्फ जमी हुई है. स्थानीय निवासी अजीत बताते हैं कि मेरी गाड़ी घर के बाहर ही खड़ी थी. सुबह उठकर जब मैं गाड़ी लेने गया तो देखा कि गाड़ी पर बर्फ की परत जमी है. उसके बाद अजीत ने जैसे ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, वीडियो तेजी से वायरल होने लगा.
अभी बनी रहेगी ऐसी ठंड
नोएडा समेत पूरे एनसीआर में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. सोमवार को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं मंगलवार को भी ऐसा ही तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार नोएडा, ग्रेटर नोएडा में अगले एक सप्ताह तक ऐसी ठंड रहने वाली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cold wave, Noida news, UP news, Weather news