नोएडा. बाइक बोट घोटाले (Bike Bot Scam) के एक और मुख्य आरोपी का फ्लैट सीज किया गया है. यह आरोपी राजेश भारद्वाज कंपनी में डायरेक्टर बताया जा रहा है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस (Police) ने बुधवार की दोपहर फ्लैट (Flat) को सीज कर दिया है. फ्लैट की कीमत करीब 2 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. फ्लैट के अंदर के इंटीरियर को देखकर गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) पुलिस भी दंग रह गई. पुलिस आलीशान फ्लैट के दरवाजे पर नोटिस चस्पा कर दिया है. राजेश पर आरोप है कि उसने बाइक बोट कंपनी के नाम पर बुलंदशहर (bulandshahr) के सैकड़ों लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया है.
अंदर से ऐसा दिखता है राजेश का आलीशान फ्लैट
जानकारों की मानें तो फ्लैट को सीज करने पहुंची कासना पुलिस जब फ्लैट के अंदर पहुंची तो एक-एक चीज को देखकर दंग रह गई. राजेश का फ्लैट 4 बीएचके है. हर कमरे में एसी लगा हुआ है. इतना ही नहीं सभी बाथरूम में बाथटब बने हुए थे. फ्लैट का इंटीरियर भी आला दर्जे का है.
पुलिस का कहना है कि राजेश भारद्वाज मूलरूप से बुलंदशहर के खुर्जा का निवासी है. बाइक बोट मामले में राजेश ने मुख्य आरोपी संजय भाटी के साथ मिलकर कई लोगों से ठगी की थी. राजेश के खिलाफ दादरी कोतवाली में मुकदमे दर्ज हैं. बाइक बोट घोटाले में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. जैसे-जैसे आरोपियों की संपत्ति का पता चलेगा आगे की कार्रवाई की जाएगी.
10 अप्रैल को सुपरटेक के सियान और एपेक्स टावर में होंगे विस्फोट, जानें प्लान
ऐसे समझें पूरे बाइक बोट घोटाले को
बाइक-बोट घोटाला को साधारण शब्दों में इस तरह समझा जा सकता है कि ओला और उबर जैसी कंपनियों की तर्ज पर बाइक टैक्सी चलवाने का झांसा देकर एक प्रोजेक्ट लांच करवाने की तैयारी की घोषणा की गई थी, इसका झांसा देकर हजारों-लाखों निवेशकों से करोड़ों रूपये की ठगी की गई थी. ईडी के मुताबिक, बाइक-बोट कंपनी ने करीब एक लाख 75 हजार निवेशकों को काफी मोटे मुनाफे का लालच देकर करीब तीन हजार रुपये का निवेश करवाया. लोगों से पैसे निवेश करवाने के बाद उस फंड को फर्जी कंपनियों और ट्रस्ट में दान के नाम पर सारी रकम खपा दी गई. उसके बाद उस दान वाली रकम को कुछ कमीशन देकर संचालकों ने फिर से घुमाकर अपने खातों में ले लिया था.
बाइक-बोट घोटाला को साधारण शब्दों में इस तरह समझा जा सकता है कि ओला और उबर जैसी कंपनियों की तर्ज पर बाइक टैक्सी चलवाने का झांसा देकर एक प्रोजेक्ट लांच करवाने की तैयारी की घोषणा की गई थी. इसका झांसा देकर हजारों-लाखों निवेशकों से करोड़ों रूपये की ठगी की गई थी. ईडी के मुताबिक बाइक-बोट कंपनी ने करीब 1 लाख 75 हजार निवेशकों को काफी मोटे मुनाफे का लालच देकर करीब 3000 रुपये का निवेश करवाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bike, Gautam budh nagar, Noida crime, Police
सेक्रेड गेम्स की 'कुक्कू' से एक रात हो गई थी गलती! जानें अबॉर्शन को लेकर क्या बोलीं कुब्रा सैत
धाराशिव होगा उस्मानाबाद का नया नाम, 8वीं शताब्दी से जुड़ा है शहर का इतिहास, देखें गुफाओं की ऐतिहासिक PHOTOS
Ek Villain Returns के ट्रेलर लॉन्च में छा गया दिशा पाटनी का स्टाइल, लेकिन चेहरा देख मायूस हो गए फैन