जल्द ही नोएडा के सेक्टर-51 और सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन को आपस में जोड़ दिया जाएगा. Demo Pic
नोएडा. ब्ल्यू लाइन से उतरकर एक्वा लाइन और एक्वा लाइन से उतरकर ब्ल्यू लाइन मेट्रो ट्रेन (Metro Train) में चढ़ने वालों का सफर और आसान होने जा रहा है. जल्द ही नोएडा (Noida) के सेक्टर-51 और सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन को आपस में जोड़ दिया जाएगा. दोनों स्टेशन को जोड़ने के लिए एफओबी बनाया जाएगा. नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) की सीईओ रितु माहेश्वरी ने इसकी घोषणा कर दी है. इस महीने के आखिर तक एफओबी (FOB) का टेंडर भी जारी कर दिया जाएगा. अच्छी खबर यह भी है कि दोनों स्टेशन के बी स्काईवॉक (Skywalk) बनाने की तैयारी भी चल रही है.
मेट्रो में बैठने के लिए पार करनी होती है सड़क
जानकारों की मानें तो सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की एक्वा लाइन है. सेक्टर-51 से यह लाइन ग्रेटर नोएडा की तरफ जाती है. वहीं सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) का है.
यह लाइन दिल्ली को नोएडा से जोड़ने का काम करती है. लेकिन परेशानी यह है कि यात्री एक्वा लाइन के हों या फिर ब्ल्यू लाइन के, दोनों को ट्रेन चेंज करने के लिए सड़क पर उतरकर आना पड़ता है. दोनों स्टेशन के बीच करीब 700 मीटर की दूरी है. जिसके चलते यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है.
Metro Station पर करिए चार्जिंग स्टेशन, शोरुम और फूड कोर्ट का कारोबार, जानिए प्लान
25 करोड़ की लागत से बनेगा 400 मीटर लम्बा एफओबी
एनएमआरसी के अफसरों की मानें तो सेक्टर-51 और सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के बीच एरियल दूरी के हिसाब से 400 मीटर लम्बा और 5 मीटर चौड़ा एफओबी बनाया जाएगा. इसकी लागत करीब 25 करोड़ रुपये आने की उम्मीद है. एफओबी का काम शुरू होने के बाद 3 महीने में इसे बनाकर तैयार कर लिया जाएगा. जिसके बाद से मेट्रो के यात्रियों को एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक आने-जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi Metro News, Metro facility, Noida Authority