नोएडा. ब्ल्यू लाइन से उतरकर एक्वा लाइन और एक्वा लाइन से उतरकर ब्ल्यू लाइन मेट्रो ट्रेन (Metro Train) में चढ़ने वालों को नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने एक बड़ा तोहफा दिया है. सोमवार को बोर्ड बैठक के दौरान अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने सफर को और आसान बनाने के लिए फुट ओवर ब्रिज को मंजूरी दे दी है. एक ट्वीट कर सीईओ (CEO) ने यह जानकारी दी है. सीईओ का कहना है कि जल्द ही नोएडा के सेक्टर-51 और सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन (Metro Station) को आपस में जोड़ दिया जाएगा. जल्द ही एफओबी (FOB) के संबंध में टेंडर भी जारी कर दिया जाएगा. सूत्रों की मानें तो दोनों स्टेशन के बीच स्काईवॉक (Skywalk) बनाने की तैयारी भी चल रही है.
दोनों मेट्रो स्टेशन के बीच इसलिए जरूरी था एफओबी
सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की एक्वा लाइन है. सेक्टर-51 से यह लाइन ग्रेटर नोएडा की तरफ जाती है. वहीं सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) का है. यह लाइन दिल्ली को नोएडा से जोड़ने का काम करती है.
लेकिन परेशानी यह है कि यात्री एक्वा लाइन के हों या फिर ब्ल्यू लाइन के, दोनों को ट्रेन चेंज करने के लिए सड़क पर उतरकर आना पड़ता है. दोनों स्टेशन के बीच करीब 700 मीटर की दूरी है. जिसके चलते यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है.
नए नोएडा में शामिल होंगे 12 तो हटाए जाएंगे 5 गांव, यहां देखें पूरी लिस्ट
25 करोड़ की लागत से बनेगा 400 मीटर लम्बा एफओबी
एनएमआरसी के अफसरों की मानें तो सेक्टर-51 और सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के बीच एरियल दूरी के हिसाब से 400 मीटर लम्बा और 5 मीटर चौड़ा एफओबी बनाया जाएगा. इसकी लागत करीब 25 करोड़ रुपये आने की उम्मीद है. एफओबी का काम शुरू होने के बाद 3 महीने में इसे बनाकर तैयार कर लिया जाएगा.
जिसके बाद से मेट्रो के यात्रियों को एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक आने-जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस नए एफओबी का पूरा खर्च नोएडा अथॉरिटी उठाएगी. जानकारों की मानें तो नोएडा-ग्रेटर नोएडा के इस रूट पर करीब 12 हजार यात्री रोजाना सफर करते हैं. 30 किमी लम्बे इस रूट पर 21 मेट्रो स्टेशन हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Greater noida news, Metro project, Noida Authority
सेक्रेड गेम्स की 'कुक्कू' से एक रात हो गई थी गलती! जानें अबॉर्शन को लेकर क्या बोलीं कुब्रा सैत
धाराशिव होगा उस्मानाबाद का नया नाम, 8वीं शताब्दी से जुड़ा है शहर का इतिहास, देखें गुफाओं की ऐतिहासिक PHOTOS
Ek Villain Returns के ट्रेलर लॉन्च में छा गया दिशा पाटनी का स्टाइल, लेकिन चेहरा देख मायूस हो गए फैन