Noida News: नोएडा में डीडीए की तर्ज पर होगा प्लॉट का आवंटन. (सांकेतिक तस्वीर)
नोएडा. गौतम बुद्ध नगर की तीनों ही अथॉरिटी में अब प्लाट लेना आसान नहीं होगा. जो सबसे ज्यादा ऊंची बोली बोलेगा, उसी को प्लाट मिलेगा. नोएडा अथॉरिटी पहली बार डीडीए की तर्ज पर प्लाट का आवंटन करने जा रही है. नोएडा के 13 सेक्टर्स में करीब 250 प्लाट का आवंटन किया जाएगा. यह सभी प्लाट रेजिडेंशियल होंगे. इसके अलावा इंडस्ट्रियल प्लाट का आवंटन भी किया जाएगा. अब प्लाट आवंटन के लिए न तो ड्रॉ सिस्टम लागू होगा और न ही इंटरव्यू लिए जाएंगे. गौरतलब रहे इसी पैटर्न पर यमुना अथॉरिटी भी जेवर एयरपोर्ट के पास रेजिडेंशियल प्लाट का आवंटन करने जा रही है.
नोएडा अथॉरिटी 243 रेजिडेंशियल प्लाट आवंटन की स्कीम लेकर आ रही है. नोएडा के 13 सेक्टर्स में प्लाट लेने का मौका मिलेगा. जानकारों की मानें तो नोएडा के सेक्टर- 31, 33, 34, 35, 43, 44, 47, 51, 52, 105, 108, 93बी और 151 में प्लाट का आवंटन किया जाएगा. सेक्टर-151 में सबसे ज्यादा 93 प्लाट लेने का मौका मिलेगा.
यहां प्लाट का रिजर्व प्राइस 56620 रुपये प्रति वर्गमीटर रखा गया है. प्लाट के लिए 5 सितम्बर से आनलाइन आवेदन किया जाएगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 सितम्बर है. अथॉरिटी द्वारा तय तारीख पर प्लाट के लिए ई-बोली लगानी होगी. जो सबसे ऊंची बोली बोलेगा प्लाट का आवंटन उसी के नाम किया जाएगा.
विज्ञापन नहीं अब ‘स्टार’ देखकर जांचे बिल्डर का काम अच्छा है या खराब, जानें कैसे
5 सेक्टर्स में इंस्ट्रियल प्लाट के लिए लगेगी बोली
नोएडा अथॉरिटी रेजिडेंशियल के साथ-साथ इंडस्ट्रियल प्लाट लेकर भी आई है. नोएडा के 5 सेक्टर्स में प्लाट का आवंटन किया जाएगा. यह सेक्टर- 67, 80, 145, 158 और 164 हैं. रेजिडेंशियल की तरह से इंडस्ट्रियल प्लाट के लिए भी आनलाइन आवेदन करना होगा. 26 सितम्बर आखिरी तारीख होगी. इसके बाद अथॉरिटी की बातई गई तारीख पर प्लाट के लिए ई-बोली लगानी होगी. सबसे ऊंची बोली बोलने पर ही प्लाट का आवंटन होगा.
जेवर एयरपोर्ट के पास 326 रेजिडेंशियल प्लाट की लगेगी बोली
यमुना अथॉरिटी ने बोर्ड बैठक के दौरान 326 प्लाट की रेजिडेंशियल योजना पर अपनी मुहर लगाई है. यूपी रेरा में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन भी कर दिया गया है. नंबर मिलते ही योजना लांच कर दी जाएगी. प्लाट का साइज 120, 182 और 200 वर्गमीटर होगा. नई योजना के तहत प्लाट का आवंटन किया जाएगा. आवेदक को प्लाट के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद अथॉरिटी की ओर से तय तारीख पर ई-बोली लगाई जाएगी. जिसकी बोली सबसे ऊंची होगी प्लाट उसी को आवंटित कर दिया जाएगा. यहां भी डीडीए की तर्ज पर ही प्लाट का आवंटन किया जाएगा. गौरतलब रहे ड्रॉ और इंटरव्यू सिस्टम को तीनों अथॉरिटी में खत्म कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Industrial plot plan noida, Jewar airport, Noida Authority, Yamuna Authority