होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Noida News: तीन महीने तक एक परिवार को 35 किलो गेहूं-चावल मिलेंगे फ्री, जानिए क्या है स्कीम

Noida News: तीन महीने तक एक परिवार को 35 किलो गेहूं-चावल मिलेंगे फ्री, जानिए क्या है स्कीम

सरकारी योजना के तहत एक परिवार को 35 किलो फ्री अनाज मिलेगा. Demo pic

सरकारी योजना के तहत एक परिवार को 35 किलो फ्री अनाज मिलेगा. Demo pic

योजना के तहत एक राशन कार्ड (Ration Card) पर एक किलो के हिसाब से तीन महीने की चीनी भी दी जाएगी. यह योजना प्रधानमंत्री गर ...अधिक पढ़ें

    नोएडा. पात्र परिवार को तीन महीने तक 35 किलो राशन (Ration) एकदम फ्री दिया जाएगा. इस राशन में गेहूं और चावल होंगे. इतना ही नहीं आधार कार्ड का प्रमाणीकरण न होने पर मोबाइल (Mobile) पर आने वाले ओटीपी (OTP) से भी फ्री राशन मिल जाएगा. गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) के डीएम सुहास एलवाई ने घोषणा करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत यह राशन मिलेगा. इसी योजना के तहत एक कार्ड पर एक किलो के हिसाब से तीन महीने की चीनी भी दी जाएगी. यह योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM GKAY) से अलग है.

    डीएम सुहास एलवाई और जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा के मुताबिक कोरोना और लॉकडाउन को देखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अतिरिक्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जून, जुलाई और अगस्त तक फ्री राशन का वितरण किया जाएगा. इस योजना के तहत सिर्फ अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को ही इसका लाभ दिया जाएगा.

    35 किलो राशन में 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल दिया जाएगा. 35 किलो राशन अन्त्योदय कार्ड धारकों को दिया जाएगा. वहीं पात्र गृहस्थी राशन कार्डो पर एक यूनिट पर 5 किलो राशन में 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल दिया जाएगा.

    आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

    दिल्ली-एनसीआर
    दिल्ली-एनसीआर

    Noida News: 1 जुलाई से नोएडा में चलेंगी ई-साइकिल, App से होगी स्टार्ट, 60 स्‍टैंड तैयार

    सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक मिलेगा राशन
    जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा का कहना है कि 20 जून से 30 जून तक राशन बांटा जाएगा. राशन का वितरण सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक होगा. जिस कार्डधारक का आधार कार्ड प्रमाणीकरण नहीं हो पाया है, उसे मोबाइल पर आने वाले ओटीपी नंबर से भी राशन मिल जाएगा. साथ ही अन्त्योदय श्रेणी के कार्डधारकों को अप्रैल से जून तक एक कार्ड पर एक किलो चीनी के हिसाब से तीन किलो चीनी भी दी जाएगी. इस चीनी की कीमत 18 रुपये प्रति किलो होगी. कार्डधारक को चीनी उसी दुकान से मिलेगी जिस दुकान से उसका कार्ड संबंध है.

    मंगलवार को की गई राशन दुकानों की चेकिंग
    20 जून से 30 जून तक फ्री राशन का वितरण हो रहा है. सभी पात्र लोगों को पूरा राशन मिल रहा है या नहीं यह देखने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने दुकानों को निरीक्षण् किया. निरीक्षण के दौरान काशीराम कॉलोनी सेक्टर 45 सदरपुर की उचित दर विक्रेता मैसर्स उषा झा और मोहित कुमार की दुकान का निरीक्षण किया गया. मौके पर उपस्थित कार्ड धारकों से भी वितरण के संबंध में जानकारी ली गई. कार्डधारों ने बताया गया कि उन्हें खाद्यान्न के साथ-साथ हर एक राशन कार्ड पर 3 किलोग्राम चीनी भी मिल रही है.

    Tags: Corona 19, Gautam Budh Nagar District Administration, Mobile Phone, Ration card

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें