सांकेतिक चित्र
आदित्य कुमार
नोएडा. एक दिसंबर से दिल्ली से सटे नोएडा के 58 सर्फेस पार्किंग स्थल राम भरोसे छोड़ दिए गए हैं. इसके कारण शहर में रहने वाले लोगों को अपनी गाड़ी खड़ी करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. गाड़ी या तो चोरी हो जा रही है या उसके पार्ट्स चोरी हो जा रहे हैं. चोरों के टार्गेट में दोपहिया वाहन ज्यादा हैं. साथ ही प्राधिकरण को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. आगे भी पार्किंग के टेंडर जारी होने का कोई आसार नहीं दिख रहा है.
नोएडा के क्लस्टर एक, तीन और पांच के कुल 58 सर्फेस पार्किंग एरिया पिछले दो माह से बंद हैं. कोई इसकी देख-रेख करने वाला नहीं है. इसका कारण था पुराने कॉन्ट्रेक्टर्स का नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ कोर्ट चले जाना. दरअसल कॉन्ट्रेक्टर्स ने नोएडा अथॉरिटी को बकाया दो वर्षों का नहीं किया था. नोएडा अथॉरिटी ने भी बकाया राशि की खोजोबीन नहीं की. टेंडर रिन्यू करने से पहले जब अथॉरिटी ने बकाया भुगतान की मांग की तो कॉन्ट्रेक्टर्स कोर्ट चले गए.
नोएडा अथॉरिटी के ट्रैफिक सेल के डीजीएम एस.पी सिंह बताते हैं कि अभी टेंडर प्रक्रिया में और समय लगेगा. यह पूछने पर कि नया कॉन्ट्रेक्ट नहीं देने से नोएडा अथॉरिटी को दो माह में कितना नुकसान हुआ है तो इसपर उनका कहना है कि इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है.
वाहन चोरी के क्या हैं आंकड़े
नोएडा सेक्टर 104, 42, 63, स्पाइस मॉल, सेक्टर 33, ब्रह्मपुत्र मार्केट, गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, शॉप्रिक मॉल समेत 52 जगहों पर पार्किंग स्थल मुफ्त हैं. नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल से इस हफ्ते दिल्ली से आए सलीम नाम के एक युवक की बाइक चोरी हो गई. इसके अलावा, बहलोलपुर निवासी अतुल यादव की गाड़ी सेक्टर 62 में खड़ी थी. वहां से किसी ने चोरी करने की कोशिश की थी.
नोएडा पुलिस के पीआरओ बताते हैं कि 21 जनवरी को सेक्टर 24 क्षेत्र से चोरी हुई थी. 17 जनवरी को फेस 2 क्षेत्र से भी एक बाइक चोरी हुई थी. नोएडा अथॉरिटी और कॉन्ट्रेक्टर्स की लड़ाई में दोनों तरफ से नुकसान सिर्फ आम जनता का हो रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi-NCR News, Noida Authority, Noida news, Up news in hindi