सांकेतिक चित्र.
रिपोर्ट- आदित्य कुमार
नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के डीएलएफ मॉल में शुक्रवार को एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. युवती घटना के दौरान सैलून में अपने बाल बनवा रही थी. उसी दौरान बाल काटने वाले युवक ने पीड़ित के साथ छेड़छाड़ की घटना के अंजाम दिया.
शुक्रवार की दोपहर दिल्ली की रहने वाली एक 23 वर्ष की युवती नोएडा सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल में घूमने आई थी. उसी दौरान उसने अपने बाल को ठीक कराने के लिए सैलून में गई थी. एक लड़का युवती के बाल ठीक करने लगा. लेकिन कुछ ही देर बात लड़का आपत्तिजनक हरकत करने लगा. पीड़ित युवती ने आरोप लगाया है कि बाल काटते वक्त आरोपित ने उसे गलत तरीके से छुआ.
पीड़िता का आरोप है कि बार बार मना करने पर भी वह अश्लील हरकत करता रहा. उसके बाद युवती घबरा कर सैलून से बाहर निकली और पुलिस के शिकायत दर्ज कराया.
पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (एडीसीपी) नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि मामले की जानकारी युवती द्वारा सेक्टर-20 थाना में दी गई थी. जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. आरोपित की पहचान अभिषेक उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है. वह मूलतः अलीगढ़ का रहने वाला है. आशुतोष द्विवेदी बताते हैं कि शुक्रवार को ही आरोपित को मॉल से गिरफ्तार कर लिया गया था. उसे जेल भेज दिया गया है.
कितने सुरक्षित हैं नोएडा के मॉल?
ऐसा नहीं है कि नोएडा में इस तरह का यह पहला मामला है. यहां के मॉल में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. इससे बड़ा सवाल उठता है कि क्या यहां के मॉल सुरक्षित हैं?. दरअसल बीते वर्ष डीएलएफ से सटे गार्डन गैलेरिया में एक युवक की हत्या कर दी गई थी. इस साल भी मॉल में मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था. आए दिन इस तरह की घटना सामने आती रहती है. लेकिन कार्रवाई वारदात के बाद होती है वो भी सिर्फ खानापूर्ती तक सीमित रहती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Noida news, Uttarpradesh news