Greater Noida Water Crisis: अगर पानी आ भी रहा तो वह बहुत गंदा है.
रिपोर्ट- आदित्य कुमार
नोएडा. यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में कई सेक्टर ऐसे हैं, जहां एक हफ्ते से पानी नहीं आ रहा है. वहीं, गर्मी बढ़ने के साथ पानी की इस किल्लत ने और दिक्कत खड़ी कर दी है. लोगों ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से जलापूर्ति को ठीक करने के लिए गुहार लगाई है. लोगों का कहना है कि एक हफ्ते से हम लोगों ठीक से नहाए तक नहीं हैं. पानी आता भी है तो काफी गंदी स्मेल या फिर कचड़ा युक्त पानी सप्लाई होता है. इतना ही नहीं अक्सर पानी पहले फ्लोर के ऊपर चढ़ता ही नहीं. पानी सप्लाई का प्रेशर काफी स्लो होता है.
न्यूज़ 18 लोकल से अपनी पीड़ा बताते हुए ग्रेटर नोएडा वासियों ने कहा कि गर्मी का महीना आने से पहले पानी सप्लाई में कोई दिक्कत नहीं होने की बात हर साल की जाती है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही होती है. ग्रेटर नोएडा के अल्फा 1, अल्फा 2, गामा 1, गामा 2 इत्यादि सेक्टरों में पानी बीते एक सप्ताह से नहीं आ रहा है. अगर आता भी है तो बहुत कम प्रेशर होता है. वहीं, अल्फा-1 निवासी सुमित्रा बताती हैं कि मंगलवार को पानी आया था, लेकिन प्रेशर बहुत कम था, जिस कारण टंकी खाली ही रह गई. बीटा-2 निवासी सुनील बताते हैं कि हमारे सेक्टर में 90 प्रतिशत तक लोग रहने शुरू हो चुके हैं, लेकिन अभी तक गंगाजल की सुविधा नहीं मिल रही है.
मजबूरी में अब टैंकर से ले रहे पानी
आदित्य भाटी सेक्टर पी-3 के आरडब्लूए अध्यक्ष हैं. वो बताते हैं कि हमारे सोसाइटी में 500 परिवार और कुल 2000 के आसपास लोग रह रहे हैं, लेकिन यहां गंगाजल की सुविधा नहीं है. हम आज भी टैंकर के भरोसे रहते हैं. आदित्य भाटी बताते हैं कि आज भी पानी की समस्या बनी हुई है. कई बार पानी आने का टाइम ही नहीं होता. कभी भी चला जाता है, सुबह और शाम सात घंटे पानी आना चाहिए, लेकिन दो घंटे भी नहीं आता. वहीं, इस समस्या पर बात करने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी चेतराम सिंह को फोन किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Drinking water crisis, Greater Noida Authority, Greater noida news, Noida news, Polluted water, Water supply