नोएडा:- जिला गौतमबुद्ध नगर के शहर नोएडा में आबादी बढ़ने के साथ-साथ ट्रैफिक की समस्या भी बढ़ी है.यही स्थिति दिल्ली,ग़ाज़ियाबाद,फरीदाबाद और बुलंदशहर के साथ भी है.जिस कारण इन शहरों में आय दिन ट्रैफीक जाम रहता है.इस स्थिति को ठीक करने के लिए जल्द ही दिल्ली,ग़ाज़ियाबाद,फरीदाबाद और बुलंदशहर की ट्रैफिक पुलिस एक साथ काम करेगी इसकी कवायद शुरू कर दी गई है.इसकी जानकारी दी डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने.
एकजुट होकर काम करेगी नोएडा के सीमावर्ती जिलों की पुलिस
गणेश प्रसाद साहा डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि इससे पहले इस तरह के प्रयास नहीं किये गए थे.लेकिन समय के साथ कोआर्डिनेशन की जरूरत पड़ी है.ताकि इन जिलों के ट्रैफिक पुलिस बल की स्थिति, भीड़ की स्थिति,सड़क दुर्घटना की स्थिति को सही समय पर एक दूसरे से शेयर कर सकें.इन जिलों के ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के मोबाइल नंबर एक दूसरे से शेयर कराए जाएंगे.ताकि सूचना का आदान प्रदान किया जा सके.साहा ने बताया कि इस व्यवस्था का नाम बॉर्डर ट्रैफिक मैनेंजमेंट रखा गया है.
छोटी सी छोटी जानकारी करेंगे एक दूसरे से साझा
गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि बॉर्डर ट्रैफिक मैनेंजमेंट के माध्यम से पूरे दिन की स्थिति नोएडा कंट्रोल रूम को पता चलती रहेगी.इससे Dnd ,FNG, चिल्ला बोर्डर पर पूरे दिन के ट्रैफिक से परेशान लोगों को आराम मिलेगा.
(रिपोर्ट:-आदित्य कुमार)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Noida news