होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Noida News: ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी में हो रहा अवैध निर्माण, लोग परेशान तो जिम्मेदार अंजान

Noida News: ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी में हो रहा अवैध निर्माण, लोग परेशान तो जिम्मेदार अंजान

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसाइटी में अवैध निर्माण से लोग परेशान हैं.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसाइटी में अवैध निर्माण से लोग परेशान हैं.

Ajnara Homes Society Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसाइटी में अवैध निर्माण से निवासी काफी पर ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- आदित्य कुमार

    नोएडा. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसाइटी (Ajnara Homes Society) में अवैध निर्माण से निवासी काफी परेशान हैं. लोगों का कहना है कि यह शहर का दूसरा श्रीकांत त्यागी वाला मामला बनने वाला है. लोग अवैध निर्माण के कारण पार्क और अन्य सार्वजनिक स्थान पर नहीं जा पाते हैं.

    वहीं, न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए आई टावर में रहने वाले चंदन बताते हैं कि सोसाइटी में बच्चों के लिए खेलने का कोई स्थान वैसे भी नहीं है. एक छोटा सा पार्क है वहां जाने में काफी दिक्कत होती है. कई बार हमने मेंटेनेंस को शिकायत दी है, लेकिन निर्माण कार्य नहीं रुक रहा है. पिछले दो तीन माह से लगातार निर्माण चल रहा है. सोसाइटी में लगभग 2800 लोग रहते हैं, ऐसा हुआ तो अन्य लोग भी निर्माण कार्य शुरू कर देंगे. जबकि सोसाइटी के निवासी दिनकर पांडेय बताते हैं कि एन टावर के नीचे अवैध निर्माण किया जा रहा है. इस कारण कई लोगों को आने जाने में दिक्कत होती है. उस रास्ते से आई, जे, एम, एन, ओ, टावर के लोगों को काफी दिक्कत होती है.

    आपके शहर से (नोएडा)

    नोएडा
    नोएडा

    अनहोनी पर जिम्‍मेदारी किसकी?
    अजनारा होम्स सोसाइटी के एम टावर में रहने वाले राज कमल बताते हैं कि निर्माण कार्य एक्स्ट्रा एरिया ले रहा है, जो अवैध है. कभी कोई घटना होती है तो किसकी जिम्मेदारी होगी? श्रीकांत त्यागी वाला मामला जैसा न हो जाए. इस मामले में अजनारा होम्स के मेंटेनेंस सतपाल सिंह और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के प्रभारी जीएम प्लानिंग सुधीर कटियार को फोन और मैसेज किया गया, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया.

    ये था श्रीकांत त्‍यागी का मामला
    बता दें कि बीते साल नोएडा की एक सोसाइटी में भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की लड़ाई किसी दूसरे निवासी से हो गई थी. कारण था अवैध निर्माण और गमले. उस विवाद में त्यागी ने एक निवासी को खूब गालियां दी थीं. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मुकदमा दर्ज किया गया और श्रीकांत त्यागी एक महीने लगभग जेल में रहना पड़ा था.

    Tags: Greater Noida Authority, Noida Authority, Noida news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें