ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसाइटी में अवैध निर्माण से लोग परेशान हैं.
रिपोर्ट- आदित्य कुमार
नोएडा. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसाइटी (Ajnara Homes Society) में अवैध निर्माण से निवासी काफी परेशान हैं. लोगों का कहना है कि यह शहर का दूसरा श्रीकांत त्यागी वाला मामला बनने वाला है. लोग अवैध निर्माण के कारण पार्क और अन्य सार्वजनिक स्थान पर नहीं जा पाते हैं.
वहीं, न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए आई टावर में रहने वाले चंदन बताते हैं कि सोसाइटी में बच्चों के लिए खेलने का कोई स्थान वैसे भी नहीं है. एक छोटा सा पार्क है वहां जाने में काफी दिक्कत होती है. कई बार हमने मेंटेनेंस को शिकायत दी है, लेकिन निर्माण कार्य नहीं रुक रहा है. पिछले दो तीन माह से लगातार निर्माण चल रहा है. सोसाइटी में लगभग 2800 लोग रहते हैं, ऐसा हुआ तो अन्य लोग भी निर्माण कार्य शुरू कर देंगे. जबकि सोसाइटी के निवासी दिनकर पांडेय बताते हैं कि एन टावर के नीचे अवैध निर्माण किया जा रहा है. इस कारण कई लोगों को आने जाने में दिक्कत होती है. उस रास्ते से आई, जे, एम, एन, ओ, टावर के लोगों को काफी दिक्कत होती है.
अनहोनी पर जिम्मेदारी किसकी?
अजनारा होम्स सोसाइटी के एम टावर में रहने वाले राज कमल बताते हैं कि निर्माण कार्य एक्स्ट्रा एरिया ले रहा है, जो अवैध है. कभी कोई घटना होती है तो किसकी जिम्मेदारी होगी? श्रीकांत त्यागी वाला मामला जैसा न हो जाए. इस मामले में अजनारा होम्स के मेंटेनेंस सतपाल सिंह और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के प्रभारी जीएम प्लानिंग सुधीर कटियार को फोन और मैसेज किया गया, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया.
ये था श्रीकांत त्यागी का मामला
बता दें कि बीते साल नोएडा की एक सोसाइटी में भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की लड़ाई किसी दूसरे निवासी से हो गई थी. कारण था अवैध निर्माण और गमले. उस विवाद में त्यागी ने एक निवासी को खूब गालियां दी थीं. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मुकदमा दर्ज किया गया और श्रीकांत त्यागी एक महीने लगभग जेल में रहना पड़ा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Greater Noida Authority, Noida Authority, Noida news
जॉनी बेयरस्टो का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं 3 खिलाड़ी... एक तो 8000 से ज्यादा रन ठोक चुका है, दूसरा टी20 का है कंपलीट पैकेज
निरहुआ की आम्रपाली दुबे सरेआम कर चुकीं सलमान को प्रपोज, बोलीं- प्लीज मुझसे शादी कर लो, मैं आखिरी सांस..
IPL इतिहास के 8 ऐसे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना नहीं आसान, क्या फिर से हो पाएगा चमत्कार?