नोएडा. जेपी इंफ्रा (JP Infra) के 20 हजार से ज्यादा फ्लैट खरीदारों (Flat Buyers) के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. मार्च से उन्हें रुके हुए फ्लैट मिलने का रास्ता साफ हो सकता है. मुम्बई (Mumbai) की एक बड़ी कंपनी को अधूरे फ्लैट तैयार करने की मंजूरी मिल सकती है. मुम्बई की यह बड़ी कंपनी सुरक्षा एआरसी है. कंपनी को उम्मीद है कि मार्च में उन्हें नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मंजूरी मिल सकती है. यह जानकारी खुद कंपनी के मैनेजमेंट डॉयरेक्टर ने दी है. एनसीएलटी की मंजूरी मिलते ही कंपनी नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा में जेपी के अधूरे पड़े प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर देगी. इसका जेपी के हजारों फ्लैट खरीदारों को बड़ा फायदा मिलेगा.
इसलिए बढ़ रही है फ्लैट खरीदारों की उम्मीद
जेपी इंफ्रा के फ्लैट खरीदारों को उम्मीद है कि मुम्बई की कंपनी को जेपी के अधूरे प्रोजेक्ट पूरे करने का काम मिल जाएगा. खरीदारों का भरोसा इसलिए और भी बढ़ जाता है कि कंपनी की टीम नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रुकी हुई हैं. टीम जेपी के प्रोजेक्ट के संबंध में वर्तमान स्थिति का आकलन करने, लागत का अनुमान लगाने, मशीनों और श्रमिकों की तैनाती के लिए ठेकेदारों के साथ चर्चा कर रही है.
गौरतलब रहे 2017 से जेपी के कई प्रोजेक्ट का काम पूरी तरह से ठप पड़ा है. लेकिन मुम्बई की कंपनी के आने के बाद से यह उम्मीद तो जागी है कि जल्द ही काम शुरू हो जाएगा और फ्लैट खरीदारों को उनका घर मिल सकेगा. वहीं कंपनी ने यह भी दावा किया है कि वो जेपी के सभी अधूरे पड़े प्रोजेक्ट पर एक साथ काम शुरू कर देंगे.
ग्रेटर नोएडा की सिटी बस सर्विस का टाइम टेबल हुआ फिक्स, यहां देखें लिस्ट
सुपरटेक के खरीदारों के हक में भी हो चुका है फैसला
सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश से सैकड़ों फ्लैट खरीदारों की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं है. दिवाली न होते हुए भी घरों में दिवाली जैसी खुशियां मनाई जा रही हैं. यह सैकड़ों फ्लैट खरीदार सुपरटेक की एमराल्ड योजना के ट्विन टावर से हैं. सुप्रीम कोर्ट 30 अगस्त को अवैध रूप से बने ट्विंन टावर को गिराए जाने का आदेश जारी कर चुका है.
फ्लैट खरीदारों को पैसा वापस करने के लिए भी कहा था, लेकिन फ्लैट खरीदारों के मुताबिक बिल्डर पैसा वापस करने में आनाकानी कर रहा है. वहीं नोएडा अथॉरिटी को आदेश दिया है कि वो 17 जनवरी तक टावर गिराए जाने की योजना कोर्ट में जमा कराए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mumbai, Noida news, Own flat