होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /क्रिप्टो की दुनिया में भारतीय सिक्का गैंडर कॉइन रख रहा कदम

क्रिप्टो की दुनिया में भारतीय सिक्का गैंडर कॉइन रख रहा कदम

जल्द ही होने जा रहा है लॉन्च, शुरुआत में इसकी अनुमानित कीमत करीब 10 रुपये है, फिलहाल एयरड्रॉप के जोन में है गैंडर कॉइन.

जल्द ही होने जा रहा है लॉन्च, शुरुआत में इसकी अनुमानित कीमत करीब 10 रुपये है, फिलहाल एयरड्रॉप के जोन में है गैंडर कॉइन.

जल्द ही होने जा रहा है लॉन्च, शुरुआत में इसकी अनुमानित कीमत करीब 10 रुपये है, फिलहाल एयरड्रॉप के जोन में है गैंडर कॉइन.

    नई दिल्ली. भारत समेत दुनिया भर में क्रिप्टो करेंसी का चलन तेजी से बढ़ रहा है, दुनिया के कई देशों में क्रिप्टो करेंसी बाजार का हिस्सा बन चुकी है. दुबई समेत कई देशों में क्रिप्टो से खरीदारी भी की जा सकती है. क्रिप्टो भारत में भी काफी लोकप्रिय है, देश भर में क्रिप्टोकरेंसी के लगभग 10 करोड़ निवेशक हैं. भारत में क्रिप्टो का बाजार 8 लाख करोड़ से भी ज्यादा का हो चुका है. क्रिप्टो के बाजार में ऐसी करेंसियों की डिमांड वर्तमान समय में ज्यादा हो गई है जो अधिक सुरक्षित, स्थिर और विश्वसनीय हों. ऐसे में अब बाजार में भारतीय किप्टो करेंसी गैंडर कॉइन ने कदम रखने जा रहा है. ये पीयर-टू-पीयर नेटवर्क पर ब्लॉकचेन तकनीक के साथ स्क्रिप्ट एल्गोरिथ्म पर बना हुआ है. भारत में चल रही कई क्रिप्टो करेंसी अपनी कमियां दूर नहीं कर सकी हैं. इस कॉइन ने उन सभी खामियों को बारीकी से समझा और दूर किया जिससे यूजर्स को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

    खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट को दो महिला एंटरप्रेन्योर शेख आयशा और सुबी अंसारी लीड कर रही हैं. इनका प्रयास है कि बाजार में विश्वास स्‍थापित किया जाए जिससे लोगों का क्रिप्टोकरेंसी पर भरोसा मजबूत हो सके. गैंडर कॉइन को शुरुआत में सहयोगी प्लेटफॉर्म कॉइनक्रेड और कॉइनलॉर्ड पर 30 मई को लॉन्च किया जाएगा. शुरुआत में इसकी कीमत 0.125 डॉलर या लगभग 10 भारतीय रुपये अनुमानित है. ये दोनों प्लेटफॉर्म के अतिरिक्त एल बैंक, गेट आईओ, बिटगेट और इंडो एक्स पर भी उपलब्‍ध होगा.

    30 मई से लाइव होने के बाद गैंडर कॉइन 8 करोड़ कॉइन की सप्लाई के लिए काम करेगा. फिलहाल गैंडरकॉइन का एयरड्रॉप चल रहा है जो 30 मई तक चलेगा. इस दौरान यूजर्स कॉइनक्रेड और कॉइन लार्ड पर मुफ्त में इसे ले सकते हैं. गैंडर कॉइन के साथ सनी लियोन, विवेक ओबेरॉय, रॉनित रॉय और राहुल देव जैसी बड़ी हस्तियों ने हाथ मिलाया है.

    आपके शहर से (नोएडा)

    नोएडा
    नोएडा

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें