ड्रग्स (फाइल फोटो)
नोएडा में पिछले दिनों पुलिस ने एक फार्म हाउस पर छापा मारकर बड़ी रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया. फॉर्म हाउस में चल रही रेव पार्टी में जब पुलिस ने छापा मारा तो वहां लड़के-लड़कियां बीयर, शराब और हुक्का पीते हुए भी मिले. दिल्ली एनसीआर में रेव पार्टी का आयोजन करने और पुलिस की छापेमारी की खबरें आती रही हैं. नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण ने न्यूज18 से बातचीत में बताया कि सूचना मिलते ही दबिश का ऐसा प्लान बनाया था कि पार्टी आर्गेनाइज करने वाले फार्म हाउस के मालिक और पुलिस विभाग में फैले उनके मुखबिरों को जरा सी भी भनक नहीं लगी.
एसएसपी के मुताबिक नोएडा पुलिस अब तक 40-50 रेप पार्टियों का भंडाफोड़ पुलिस कर चुकी है. जबकि 400 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती रहती है. वैभव कृष्ण ने बताया कि लोकल पुलिस की भूमिका की जांच के आदेश दिए गए है. यूपी पुलिस के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने बताया कि रेव पार्टी आयोजन करने के पीछे लोकल पुलिस की बहुत बड़ी भूमिका रहती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime report, For dgp up, Greater noida news, Noida news, Up crime news, UP police, Uttar pradesh news