जोशीमठ में नोएडा की डॉग लवर्स टीम.
रिपोर्ट- आदित्य कुमार
नोएडा. जोशीमठ में भूमि धंसने के बाद वहां रहने वाले लोग विस्थापित हो गए. लोगों के लिए पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने व्यापक इंतजाम और मुआवजा की घोषणा भी की है. जहां लोग रह रहे हैं वहां उनके लिए कैंप लगाए गए हैं. ऐसे में बेजुबान जानवरों के लिए सबसे बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. लोगों के विस्थापन के बाद कुत्तों, गाय इत्यादि के लिए समस्या खड़ी हो गई है वो भूखे पेट रहने को मजबूर हो गए हैं. ऐसे में नोएडा के एनिमल लवर्स यहां से जोशीमठ पहुंच चुके हैं. क्या हैं उनकी योजना और कैसे करेंगे वो काम चलिए जानते हैं सारी डिटेल.
ग्रेटर नोएडा की रहने वाली कावेरी राणा भारद्वाज एक एनिमल लवर्स हैं. ग्रेटर नोएडा में वो स्मार्ट नाम से सेंचुरी भी चलाती हैं, जिसमें सैकड़ों जानवर रहते हैं. वो सात लोगों की टीम के साथ जोशीमठ पहुंच चुकी हैं. कावेरी बताती हैं कि लोग तो जोशीमठ से निकल गए, लेकिन वहां पर रह रहे जानवरों के बारे में कोई नहीं सोचता. इसलिए हम जोशीमठ आए हैं. हमें स्थानीय निवासियों ने जो लिस्ट दी है उसके अनुसार 194 जानवरों की फंसे होने की बात सामने आई थी. हमने अभी तक 70 कुत्तों को खोजा है और इनको खाना दिया है.
उत्तराखंड से नोएडा लाए जाएंगे जानवर
कावेरी राणा भारद्वाज बताती हैं कि उत्तराखंड में भी हमारे शेल्टर होम्स हैं. कुछ कुत्ते तो वहीं रहेंगे कुछ नोएडा भी लाए जाएंगे. हम चार दिन यहां रहने वाले हैं. उसके बाद वापस आ जाएंगे. कावेरी राणा भारद्वाज बताती हैं कि हमारी कोशिश है कि सभी फंसे जानवरों को वहां से सुरक्षित निकाल लें और उन्हे एडॉप्ट भी कराएं. हमें यहां पर कुछ विकलांग जानवर भी मिले हैं जो डरे हुए हैं. हम उनके लिए भी व्यवस्था कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dog Lover, Joshimath news, Noida news
कई मर्दों से अफेयर, कमल हासन से मिला धोखा, फिर पति ने भी खूब ढाया सितम; दर्द भरी रही इस एक्ट्रेस की जिंदगी
PHOTOS: स्मृति ईरानी की बिटिया की शाही अंदाज में होगी शादी, दुल्हन की तरह सजा खींवसर फोर्ट
PHOTOS: टैक्स ऑफिसर रही एक्ट्रेस अब ED ऑफिस के लगाएंगी चक्कर, 263 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया नाम, होगी जांच