न्यूज़18 की खबर के बाद नोएडा सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के गेट पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए.
रिपोर्ट- आदित्य कुमार
नोएडा. न्यूज 18 लोकल फिर एक बार पाठकों की आवाज बनकर उनके लिए समाधान का जरिया बना. न्यूज 18 पर प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए शहर के सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर ऑटो रिक्शा चालकों की धांधली पर अब रोक लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है. महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां महिला पुलिसकर्मी तैनाती रहेंगी. डीसीपी ने बताया दिन और रात की शिफ्ट में कुल चार पुलिसकर्मी सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर रहेंगे, जिनमें दो महिलाएं हैं. किसी को कोई दिक्कत हो तो हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर कॉल कर सकते हैं.
असल में सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन व्यस्ततम मेट्रो स्टेशन है. महिलाओं और लड़कियों की शिकायत रही कि ऑटो वाले जबरन खींचकर ऑटो में बिठाते हैं, जिससे वो असहज महसूस करती हैं. कई बार सोशल मीडिया और डीसीपी ट्रैफिक को इसकी शिकायत दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से निराश हो रही थीं. ऐसे में न्यूज 18 लोकल ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद डीसीपी ट्रैफिक ने संज्ञान लेकर मेट्रो स्टेशन पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की है.
दरअसल इसी मेट्रो स्टेशन से लोग नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की एक्वा लाइन लोग पकड़ते हैं. प्रतिदिन लाखों लोग नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच यात्रा करने के लिए इस स्टेशन का इस्तेमाल करते हैं. यहां ऑटो वालों की बदमाशी के कारण महिलाएं काफी परेशान हैं. डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया मामले की जानकारी हमें मिली थी. ऑटो वालों की बदमाशी रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को लगाया जा रहा है. जारी हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे चालू रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Noida news