रिपोर्ट: आदित्य कुमार
नोएडा. दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में इस साल भीषण गर्मी पड़ने वाली है. मार्च के शुरुआती दिनों से ही लग रहा है जैसे जून जुलाई की गर्मी हो. ऐसे में दिक्कत तो सबको होती है, जैसे तैसे लोग व्यवस्था कर ही लेते हैं और गर्मी कट जाती है. वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके लिए गर्मी आम इंसानो से कहीं ज्यादा परेशानी लेकर आती है. उनके लिए स्पेशल दवाइयां लेनी होती है तभी वो घर से बाहर निकल सकते हैं.
बीते दिनों नोएडा में नौकरी से निकाले जाने से आहत एक व्यक्ति ने 15 गाड़ियों पर तेजाब डाल दिया था. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हुआ था. गाड़ियों पर तेजाब का कोई फर्क नहीं पड़ा लेकिन वह तेजाब कई लड़कियों के लिए जीवन भर का दर्द बन गया. रितु सैनी मुलतः रोहतक की रहने वाली है, उनके लिए गर्मी का महीना बहुत परेशानी लेकर आता है. वह बताती है कि गर्मी के महीने में जहां-जहां तेजाब पड़ा होता है वहां घाव बन जाता है, खुजली होती तो और भी समस्या होती है.
ऑपरेशन हो जाता है बेकार
अंशु राजपूत पर 2015 में एसिड से हमला हुआ था, तेजाब ने अंशु के आंख पर बुरा असर पड़ा. अंशु बताती है कि गर्मी में जब धूप ज्यादा होती है तो आंखों में खुजली होती है, स्कीन जलता है. हमारा चेहरा प्लास्टिक सर्जरी से ठीक किया गया होता है वो खराब होने का डर होता है. इसलिए हम घर से ज्यादा नहीं निकलते. हमें एसी चाहिए ही चाहिए, क्योंकि शरीर में खुजली होती है. इतना महंगा जीवन हम अफोर्ड नहीं कर सकते.
चुन्नी के बिना घर से निकलना मुश्किल
नगमा पर बताती है कि हम बिना चुन्नी के घर से नहीं निकल सकते. सबके लिए होता होगा हैप्पी समर लेकिन हमारे लिए तो दुख लेकर आता है गर्मी. डॉक्टर हमें जो दवाइयां बताते हैं वो बहुत महंगी होती है. भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल गाजियाबाद के डॉक्टर राजीवा शंकर बताते हैं कि एसिड अटैक के बाद स्कीन सेंसेटिव हो जाती है. जिस कारण यह समस्या बनी रहती है. स्कीन पर प्लास्टिक सर्जरी से स्कीन लगाई जाती है जो डेड होती है तो स्कीन टोन बदलना आम होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Acid attack, Aiims delhi, Noida news, Noida Police, Summer vacation
जॉनी बेयरस्टो का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं 3 खिलाड़ी... एक तो 8000 से ज्यादा रन ठोक चुका है, दूसरा टी20 का है कंपलीट पैकेज
निरहुआ की आम्रपाली दुबे सरेआम कर चुकीं सलमान को प्रपोज, बोलीं- प्लीज मुझसे शादी कर लो, मैं आखिरी सांस..
IPL इतिहास के 8 ऐसे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना नहीं आसान, क्या फिर से हो पाएगा चमत्कार?