Noida
रिपोर्ट – आदित्य कुमार
नोएडा. देश की राजधानी और मेट्रो सिटी के आस-पास शहर में आप चाहते हैं कि आपका अपना घर हो तो आपका यह सपना सच हो सकता है. नोएडा अथॉरिटी जल्द आपके इस सपने को पूरा करने जा रहा है. प्राधिकरण ने रेजिडेंशियल प्लॉट्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. क्या होगी पूरी प्रक्रिया हम आपको बताते हैं.
अथॉरिटी ने सेक्टर 31, 33, 34, 35, 43, 44, 47, 51, 52, 105, 108, 93-बी और 151 के लिए आवेदन मांगे हैं. प्राधिकरण की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार property.etender.sbi पर लॉगिन करके सबसे पहले यूजर आईडी बनाना होगा. इसके बाद 2500 के साथ 450 रुपए के जीएसटी के साथ (non refundable) का वाउचर लेना होगा. इसके अलावा 2300 रुपये प्रोसेसिंग फीस भी अलग अलग प्लॉट के लिए देनी होगी. इसकी अंतिम तिथि 26 सितंबर होगी. इसके बाद बिड यानी बोली शुरू होगी, जो कम से कम 50 हजार रुपये से शुरू होगी.
नोएडा प्राधिकरण ने 5 सितंबर शाम पांच बजे से प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह पूरी प्रोसेस 26 सितंबर शाम 5 बजे तक जारी रहेगी. तब तक आप इसमें आवेदन कर सकते हैं और बोली लगा सकते हैं. इस बार लगभग 263 प्लॉट्स की स्कीम प्राधिकरण लेकर आई है और सेक्टर 151 में पहली बार लोगों को प्लॉट्स दिए जाएंगे. यह पूरी प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन माध्यम से ही होगी. फिर भी किसी को कोई परेशानी हो तो नोएडा अथॉरिटी के ऑफिस सेक्टर-6 मेन एडमिन बिल्डिंग में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Noida news