रिपोर्ट- आदित्य कुमार
नोएडा. शहर में अगर आप किसी मुसीबत में फंस गए हैं! जैसे कोई अपना खो गया है, किसी को ब्लड की ज़रूरत है या बच्चे का एडमिशन स्कूल में कराना है और फीस भरने में समस्या झेलनी पड़ रही है? तो अब न चिंता करें और न ही इधर उधर भटकें, नोएडा के सैकड़ों नौजवान आपकी मदद करने को तैयार है. यह ऐसे नौजवानों का समूह है, जो कठिन समय में लोगों की हर संभव मदद करने के लिए आगे आता है और इसका नंबर तमाम पुलिस थानों व अफसरों के पास भी होता है.
दरअसल नोएडा के युवाओं ने युवा क्रांति सेना के नाम से एक संगठन बनाया है. सेना के संस्थापक अविनाश सिंह का कहना है नोएडा मेट्रो सिटी है और व्यस्तता का आलम यह है कि यहां एक दूसरे का हालचाल पूछना भी लोगों को मुहाल है. ऐसे में सड़कों पर लोगों को भटकता देख दुख होता था इसलिए दोस्तों के साथ मिलकर एक ग्रुप बनाया. बेसहारा लोगों को परिजनों से मिलवाने लगे. अविनाश बताते हैं वे लोगों की हर संभव मदद करते हैं. फिर चाहे वो खून देने की बात हो या किसी बच्चे की स्कूल की फीस भरने की. ‘हमने अपना नंबर सभी थानों और अधिकारियों को दे रखा है, जैसे ही किसी को मदद की ज़रूरत होती है. लोग हमसे संपर्क करते हैं और हम उनकी हर संभव मदद करते हैं.’
सेना के सदस्य अतुल यादव का कहते हैं नोएडा के लोगों के पास पैसा तो खूब आया, लेकिन कई लोग गलत राह पर चलने लगे. हमने गांव-गांव जाकर लोगों को अपनी सोच और काम के बारे बताया और युवा क्रांति सेना से जोड़ा. आज पांच साल हो गए और 250 से ज़्यादा स्वयंसेवक हमारे साथ काम कर रहे हैं. आपस में पैसा जोड़कर सारा काम करते हैं. अगर आप इस संगठन से जुड़ना चाहें या किसी तरह की मदद चाहें तो 7210952956, 7011139539 पर कॉल कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Noida news, Youth
शादी ने नाम से खौफ खाता था श्रीलंकाई दिग्गज, इंडियन लड़की को देख हुआ क्लीन बोल्ड, पहली मुलाकात में पहना दी अंगूठी
PHOTO: पटना में हैं तो लें गंगा में तैरते फ्लोटिंग रेस्तरां का मजा, जानें खासियत और कितना देना होगा चार्ज
Border-Gavaskar Trophy में किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के? युवा क्रिकेटर्स ने जमाई धाक…बेहद दिलचस्प है टॉप-10 लिस्ट