रिपोर्ट- आदित्य कुमार
Noida News: नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में लोग दूध चोरी होने में मामले आ रहे थे. इस तरह की चोरी से परेशान लोग काम करने वाली, झाड़ू पोछा लगाने वालों पर शक कर रहे थे. लेकिन सच्चाई कुछ और थी. लोगों ने पहले तो इग्नोर किया था, लेकिन लगातार हो रही घटना को देखते हुए जब सीसीटीवी को देखा गया तो मामला साफ हुआ.
दूध चोरी का मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी लोजिक्स ब्लूसम का है. यहां के रहने वाले रवि श्रीवास्तव बताते हैं कि सोसाइटी में बीते काफी दिनों से लोगों के दरवाजों से दूध, कभी कभी ग्रॉसरीके सामान जो लोग ऑनलाइन मंगाते थे और घर के दरवाजों पर रखा रहता था वो चोरी हो रहे थे. सुबह जब दरवाजा खोलकर लोग दूध का पैकेट उठाने निकलते तो वहां दूध का पैकेट लापता दिखता, जबकि दूध देने वाले दूध रोज पहुंचा रहे थे.
CCTV फुटेज ने किया चोर का खुलासा
लोजिक्स ब्लूसम सोसाइटी के रहने वाली अजंलि ने न्यूज 18 लोकल से बात करते हुए बताया कि कई दिनों से इस तरह की चोरी हो रही थी. सिर्फ दूध ही नहीं अन्य सामान भी लापता हो रहे थे. यहां पर 17 टावर हैं लेकिन जी टॉवर पर इस तरह के मामले आ रहे थे. गुरुवार को सोसाइटी के निवासियों को पता चल गया कि उनके दरवाजे से दूध कौन चुराता है? सीसीटीवी चेक किए तो देखा कि ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलेवरी देने वाला एक युवक जब भी सोसाइटी में आता था तो जाते वक्त दरवाजे पर टंगी दूध के पैकेट और अन्य सामान लेकर चला जाता था.
उसी वीडियो को ट्विटर पर डाला था ग्रॉसरी डिलेवरी को टैग करते हुए जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया. वहीं ग्रॉसरी डिलेवरी कंपनी का ट्विटर पर जवाब आया कि हम जांच कर रहे हैं.
.
Tags: Camel milk, Greater noida news, Noida news, Noida Police, Theft Cases, Up crime news