नये साल के जश्न के लिए तैयार हैं नोएडा के प्रसिद्ध मॉल.
रिपोर्ट: आदित्य कुमार
नोएडा. नए साल के लिए पार्टी के मूड में लोग आ चुके हैं. नए नए डेस्टिनेशन भी खोज रहे हैं और शाम से जश्न की प्लानिंग व तैयारी कर रहे हैं. ऐसी पार्टियों में सबसे ज्यादा समस्या पीकर लुढ़कने वालों की होती है. उनको घर तक जाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कई बार उनके साथ लूटपाट भी हो जाती है और दुर्घटनाएं भी. इस बार नोएडा पुलिस ने पीकर लुढ़कने वालों को घर तक पहुंचाने के लिए योजना बना ली है. आप चाहें तो पुलिस के भरोसे पीकर लुढ़क सकते हैं लेकिन इसमें जेब आपकी ही ढीली होगी!
पूरे एनसीआर में नोएडा शहर को पार्टी हब माना जाता है. जीआईपी मॉल स्थित गार्डन गैलेरिया पार्टी के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला डेस्टिनेशन है. यहां पब और बार सैकड़ों की संख्या में हैं. ऐसे में नोएडा पुलिस ने सबसे ज्यादा यहीं तैयारी की है. एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस आशुतोष द्विवेदी ने बताया जीआईपी मॉल के पास हमने तीन एंबुलेंस, तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई हैं. रात में पुलिस की गश्त भी बढ़ाई जाएगी ताकि पार्टी कर रहे लोगों को कोई समस्या न हो.
द्विवेदी ने बताया पीकर लुढ़कने वालों के लिए आठ कैब की व्यवस्था की गई है. जो भी खुद घर जाने की स्थिति में नहीं होगा, उसे इन कैब्स से भेजा जाएगा. इसका खर्च उसी शख्स को ही उठाना होगा. पुलिस ने आठ कैब्स के सारे डिटेल लेकर उन्हें इस काम में लगवाया है.
अक्सर देखा जाता है कि नशे में लोग गिर भी जाते हैं और गंभीर चोटों के शिकार होते हैं. नोएडा पुलिस ने इससे भी पियक्कड़ों को बचाने की व्यवस्था की है. एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया गार्डन गैलेरिया में नेट भी बिछवाए गए हैं, ताकि लोगों को चोट न लगे. इसके अलावा जहां अंधेरा रहता है, उन डार्क स्पॉटों पर लाइटें भी लगवाई गई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: New Year Celebration, Noida Police