होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Traffic Alert! नए साल की पार्टी में जाएं पर जान लें रूट, नोट करें नोएडा में कहां है नो एंट्री, नो पार्किंग

Traffic Alert! नए साल की पार्टी में जाएं पर जान लें रूट, नोट करें नोएडा में कहां है नो एंट्री, नो पार्किंग

नोएडा में 31 दिसंबर की शाम से 1 जनवरी तक ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

नोएडा में 31 दिसंबर की शाम से 1 जनवरी तक ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

Noida News : नये साल का जश्न मनाने के लिए नोएडा के कुछ इलाकों में अनुमान है कि लाखों लोगों की आवाजाही हो सकती है. ऐसे म ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट: आदित्य कुमार

    नोएडा. अगर आप नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए घर से बाहर किसी स्पॉट या पार्टी में जाना चाहते हैं, तो पहले ट्रैफिक की व्यवस्था को ठीक से जान लें, वरना कहीं ऐसा न हो कि आपका टाइम, मूड और साज सिंगार ट्रैफिक जाम या उलझन की ही भेंट चढ़ जाए. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने शहर में नए साल के मौके पर वाहनों की आवाजाही, पार्किंग इंतजाम में बदलाव किए हैं ताकि आम लोगों को परेशानी नहीं हो.

    डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने बताया 31 दिसंबर से एक जनवरी तक नोएडा के सेक्टर 18 में ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. न्यू इयर मनाने आने वाले लोग अपनी गाड़ी सेक्टर-18 मल्टीलेवल पार्किंग में खड़ी कर सकेंगे. उसके बाद ही वो सेक्टर 18 में जा पाएंगे. साहा के मुताबिक सेक्टर 16 या स्टेडियम की तरफ से आने वाले लोग अट्टापीर चौक से एचडीएफसी बैंक कट से मल्टीलेवल पार्किंग में जा सकेंगे. जहां भी नो पार्किंग में वाहन खड़े होंगे, वहां लोगों के चालान काटे जाएंगे. ट्रैफिक पुलिसकर्मी सभी जगह तैनात होंगे.

    आपके शहर से (नोएडा)

    नोएडा
    नोएडा

    ध्यान रखें, ये रास्ते रहेंगे बंद

    साहा ने बताया सेक्टर 18 में गुरुद्वारे के आगे जो एफओबी है, उससे पहले वाले कट को बंद कर दिया जाएगा. मेट्रो स्टेशन के नीचे से सेक्टर 18 की ओर जाने वाले मार्ग को भी बन्द किया जाएगा. यह व्यवस्था एक जनवरी 2023 तक रहेगी. इसके अलावा भी यातायात से जुड़ी कोई समस्या हो तो लोग 9971009001 पर कॉल कर सकते हैं. यह नंबर 24 घंटे आपके लिए उपलब्ध होगा. साथ ही, सभी नो पार्किंग और नो एंट्री पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी होंगे.

    Tags: New Year Celebration, Noida news, Traffic Alert

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें