होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Noida में 243 प्लाट के लिए आज से करें आवेदन, DDA की तर्ज पर होगा आवंटन

Noida में 243 प्लाट के लिए आज से करें आवेदन, DDA की तर्ज पर होगा आवंटन

आवेदक को प्लाट के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद अथॉरिटी की ओर से तय तारीख पर ई-बोली लगाई जाएगी. Demo Pic

आवेदक को प्लाट के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद अथॉरिटी की ओर से तय तारीख पर ई-बोली लगाई जाएगी. Demo Pic

गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) की नोएडा अथॉरिटी, ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) अथॉरिटी और यमुना अथॉरिटी में प्लाट आव ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

नोएडा. गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) की तीनों ही अथॉरिटी में अब प्लाट लेना आसान नहीं होगा. जो सबसे ज्यादा ऊंची बोली बोलेगा उसी को प्लाट मिलेगा. नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) पहली बार डीडीए (DDA) की तर्ज पर प्लाट का आवंटन करने जा रही है. नोएडा के 13 सेक्टर्स में करीब 250 प्लाट का आवंटन किया जाएगा. यह सभी प्लाट रेजिडेंशियल (Residential Plot) होंगे. 5 सितम्बर को अथॉरिटी ने योजना लांच कर दी है. आज से प्लाट के लिए आनलाइन आवेदन (Online Application) किए जा सकते हैं. इसके अलावा इंडस्ट्रियल प्लाट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. जल्द ही ग्रुप हाउसिंग स्कीम भी लांच कर दी जाएगी. प्लाट आवंटन (Plot Allotment) के लिए अब न तो ड्रॉ सिस्टम लागू होगा और न ही इंटरव्यू लिए जाएंगे.

नोएडा के इन 13 सेक्टर में हैं 243 प्लाट

नोएडा अथॉरिटी 243 रेजिडेंशियल प्लाट आवंटन की स्कीम लेकर आ रही है. नोएडा के 13 सेक्टर्स में प्लाट लेने का मौका मिलेगा. जानकारों की मानें तो नोएडा के सेक्टर- 31, 33, 34, 35, 43, 44, 47, 51, 52, 105, 108, 93बी और 151 में प्लाट का आवंटन किया जाएगा. सेक्टर-151 में सबसे ज्यादा 93 प्लाट लेने का मौका मिलेगा.

आपके शहर से (नोएडा)

नोएडा
नोएडा

यहां प्लाट का रिजर्व प्राइस 56620 रुपये प्रति वर्गमीटर रखा गया है. प्लाट के लिए 5 सितम्बर से आनलाइन आवेदन किया जाएगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 सितम्बर है. अथॉरिटी द्वारा तय तारीख पर प्लाट के लिए ई-बोली लगानी होगी. जो सबसे ऊंची बोली बोलेगा प्लाट का आवंटन उसी के नाम किया जाएगा.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बिल्डर बिजली कंपनी को ऐसे लगा रहे करोड़ों का चूना

5 सेक्टर्स में इंस्ट्रियल प्लाट के लिए भी कर सकते हैं आवेदन

नोएडा अथॉरिटी रेजिडेंशियल के साथ-साथ इंडस्ट्रियल प्लाट लेकर भी आई है. नोएडा के 5 सेक्टर्स में प्लाट का आवंटन किया जाएगा. 79 प्लाट सेक्टर- 67, 80, 145, 158 और 164 हैं. रेजिडेंशियल की तरह से इंडस्ट्रियल प्लाट के लिए भी आनलाइन आवेदन करना होगा. 26 सितम्बर आखिरी तारीख होगी. इसके बाद अथॉरिटी की बातई गई तारीख पर प्लाट के लिए ई-बोली लगानी होगी. सबसे ऊंची बोली बोलने पर ही प्लाट का आवंटन होगा. अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो आने वाले दो से तीन दिन में ग्रुप हाउसिंग स्कीम भी लांच हो सकती है.

जेवर एयरपोर्ट के पास 326 रेजिडेंशियल प्लाट की लगेगी बोली

यमुना अथॉरिटी ने बोर्ड बैठक के दौरान 326 प्लाट की रेजिडेंशियल योजना पर अपनी मुहर लगाई है. यूपी रेरा में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन भी कर दिया गया है. नंबर मिलते ही योजना लांच कर दी जाएगी. प्लाट का साइज 120, 182  और 200 वर्गमीटर होगा. नई योजना के तहत प्लाट का आवंटन किया जाएगा. आवेदक को प्लाट के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद अथॉरिटी की ओर से तय तारीख पर ई-बोली लगाई जाएगी. जिसकी बोली सबसे ऊंची होगी प्लाट उसी को आवंटित कर दिया जाएगा. यहां भी डीडीए की तर्ज पर ही प्लाट का आवंटन किया जाएगा. गौरतलब रहे ड्रॉ और इंटरव्यू सिस्टम को तीनों अथॉरिटी में खत्म कर दिया गया है.

Tags: Industrial plot plan noida, Jewar airport, Noida Authority

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें