छांव में सो रहे लोग
रिपोर्ट- आदित्य कुमार, नोएडा
नोएडा: गर्मी का महीना शुरू हो चुका है. मार्च में ही तेज धूप से लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि इस बार एनसीआर में भीषण गर्मी पड़ने वाली है. ऐसे में आपको कुछ ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको भरपूर छाया मिलेगी साथ हीं बच्चों और बुजुर्गों के लिए यहां स्पेशल अरेंजमेंट मिल जाएगा और सबसे अच्छी बात की यहां पर सबकुछ कुछ फ्री है.
रोज गार्डन चिल्ला बॉर्डर
सेक्टर-15 ए के समीप सड़क किनारे ही रोज गार्डन पड़ता है. नेचर के बेहद करीब यह पार्क बुजुर्गों के लिए बहुत खास है. यहां पहुंचना बहुत आसान है. यहां गाड़ी खड़ी करने की बहुत सारी जगह है. यहां पर आने वाले बुजुर्गों को यदि ऐसा लगे कि व्हीलचेयर मिल जाए तो वो भी मिल जाएगी. यह जगह बिल्कुल फ्री है.
ओखला पक्षी बिहार
चिल्ला बॉर्डर पर अगर आप रोज गार्डन में जा ही रहें है तो आप ओखला पक्षी विहार में भी घूम सकते हैं. यहां पर 30 रुपए का टिकट है. लेकिन ये पैसा आपको सुविधाओं के सामने कम लगेगा. जगह-जगह आपको गाइड करने के लिए लोग खड़े मिलेंगे. आप चलते चलते थक गए हैं तो बेंच पर बैठ सकते हैं. कार्ट भी यहां मिल जाती है जिसमें आप बैठकर घूम सकते हैं. व्हीलचेयर भी आपको मिल जाएगी, कोई एक्स्ट्रा पैसा आपको नहीं देना पड़ेगा.
हरित उपवन सोरखा
जिला प्रशासन गौतमबुद्ध नगर ने इस एरिया को डेवलप किया है. यह जगह शोर शराबे से दूर है. यहां पर एक लाख पेड़ हैं जो आपको सुकून देंगे. यहां पर भी आपको फ्री में एंट्री मिल जाएगी. सबसे खास कि यहां पर जाने वाले सभी लोगों को फ्री में चाय मिलती है. बुजुर्गों के लिए बैठने की उचित जगह और पकड़ कर चलने के लिए जगह जगह रेलिंग बनाई गई है ताकि उनके वाक में कोई दिक्कत नहीं आए.
.
Tags: Noida news, Uttarpradesh news