Shrikant Tyagi News: श्रीकांत त्यागी पर गैंगस्टर एक्ट लगा हुआ है.
नोएडा. नोएडा की ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी को कोर्ट से राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के केस में जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. वहीं कोर्ट में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तीन नए और छह पुराने केस की कोर्ट को जानकारी दी है. इस दौरान पुलिस ने केस डायरी कोर्ट में पेश की. श्रीकांत त्यागी पर गैंगस्टर एक्ट लगा हुआ है. जिसके चलते कोर्ट ने बेल नहीं दी. वहीं त्यागी के साथ पकड़े गए 6 लोगों को जमानत मिल गई है.
श्रीकांत त्यागी केस में आज कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के मामले में जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. वहीं इससे पहले भी बीते सप्ताह उनके खिलाफ अदालत में सुनवाई हुई थी. तब उन्हें कोर्ट ने तीन मामलों में जमानत दे दी थी.
Noida, Uttar Pradesh | Bail plea of Shrikant Tyagi rejected under Gangsters Act.
(File photo) pic.twitter.com/uNV0KlJfqC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 2, 2022
जमानत मिलने के बाद भी आरोपी श्रीकांत त्यागी को रिहा नहीं किया गया था. जिसके बाद शुक्रवार को त्यागी के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले में सुनवाई हुई.
इन मामलों में मिली जमानत
इससे पहले उन्हें आईपीसी की धाराओं 354, 420 और गाली-गलौज के मामले में जमानत मिल गई थी. लेकिन त्यागी के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज किए गए थे. दर्ज किए गए चार मामलों में से तीन में ही उन्हें जमानत मिली थी. ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी केस के बाद पुलिस ने उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.
त्यागी समाज के लोगों ने जताई नाराजगी
आपको बता दें, 5 अगस्त को नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी ने एक महिला से अभद्रता की थी. इसका वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस ने केस दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने श्रीकांत की 3 गाड़ियों को भी सीज कर दिया था. वहीं श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थन में त्यागी समाज के लोगों ने महापंचायत की. इस दौरान लोगों ने 14 सूत्रीय मांगों को मानने के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही त्यागी समाज के लोगों ने श्रीकांत पर लगाई गई गंभीर धाराओं को हटाने के लिए अल्टीमेटम दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Noida news, Noida Police, Up crime news, UP police
IPS Navjot Simi Salary: IPS नवजोत सिमी कितना कमाती हैं? ड्राइवर, गाड़ी के साथ मिलती हैं ये सुविधाएं
IPL 2023: किसने बनाए सबसे ज्यादा रन, किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट, देखें टूर्नामेंट के ऑल टाइम रिकॉर्ड्स
टीम इंडिया में वापसी पर नहीं मिला खेलने का मौका, IPL में गेंदबाजों पर उतरेगा गुस्सा, खुन्नस में तूफानी बल्लेबाज