रिपोर्ट- आदित्य कुमार
नोएडा: देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा शहर भले ही मेट्रो सिटी के नाम से मशहूर हो लेकिन इस शहर का एक थाना क्षेत्र ऐसा है, जहां शाम होते ही लोग घरों में कैद हो जाते हैं. यहां के हालात ऐसे हैं कि कार या फिर बाइक तो पलक झपकते ही गायब हो जाती हैं. ऐसा नहीं है कि इस खबर के जरिए आपको डराने या फिर गुमराह की करने की कोशिश की जा रही है. ये सच्चाई है और यूपी पुलिस का डाटा भी यही कहता है. इस क्षेत्र में रहने वाले लोग शाम होते ही अपने घरों में कैद हो जाते हैं. क्या है माजरा चलिए जानते हैं.
दरअसल नोएडा का बिसरख थाना क्षेत्र का इलाका शाम होते ही शांत हो जाता है. लोग ऑफिस जाने या टहलने के जाने में घबराते हैं. कारण है इलाका में रोशनी की कोई नहीं होना. इकोविलेज 1 के निवासी मनीष कुमार बताते हैं कि आप किसी भी क्षेत्र में चले जाइए कहीं पर भी आपको लाइट नहीं दिखेगी. यही कारण है कि आए दिन लूटपाट या छिनैती की घटनाएं होती रहती हैं. आपको सिर्फ जनवरी 2023 के मामले बताएं तो इस क्षेत्र में 24 मामले स्ट्रीट क्राइम के आए हैं. ये डाटा उत्तर प्रदेश पुलिस की सीसीटीएन सर्विस से निकाला गया है. 24 में 6 मामले स्नैचिंग के हैं. पूरा का पूरा एरिया अंधेरे में डूब जाता है. ऐसे में कैसे कोई सुरक्षित रहे? हमने कई बार पुलिस, प्राधिकरण को स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है, लेकिन कोई सुनता ही नहीं.
सबसे ज्यादा महिलाएं असुरक्षित
रंजना भारद्वाज बताती है कि पूरे नोएडा में रोशनी की कमी नहीं होगी, लेकिन हमारे सोसाइटी के आसपास घोर अंधेरा रहता है. ऐसे में महिला या कोई भी व्यक्ति असुरक्षित महसूस करता है. अपराधियों के निशाने पर महिलाओं के गहने और सामान ज्यादा होते हैं. अभी हमारे साथ मोबाइल छिनैती हुई थी. लेकिन पुलिस शिकायत के बाद भी वापस नहीं मिला.
इकोविलेज-1 के सामने के मार्केट में एक रेस्टोरेंट के सुधाकर त्रिपाठी बताते हैं कि हमारे रेस्ट्रो में पिछले हफ्ते चोरी हुई थी. जरूरी है कि पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए और रोशनी की व्यवस्था की जाए. इस मामले पर पुलिस आयुक्त सेंट्रल राम बदन ने बताया कि डार्क स्पॉट कितने हैं. इसकी जानकारी हमारे पास नहीं है. जो भी अपराध होते हैं उसपर कार्रवाई जरूर होती है. निवासियों की शिकायत है तो पीड़ित को सामने लेकर आए हम करवाई करेंगे.
.
Tags: NCRB Report, Noida Crime News, Noida news, Noida Police, UP news, Yogi government
खो गया सामान खोजने वाला डिवाइस लॉन्च, Jio ने किया धमाका, कीमत Apple के प्रोडक्ट से एक-चौथाई
Sarkari Naukri: 3 तरह की होती है सिविल सर्विस, अच्छी रैंक पर बनते हैं IAS-IPS, चेक करें डिटेल्स
Monsoon In India 2023: देर आया, दुरुस्त आया मॉनसून! अब झमाझम होगी बारिश, 36 घंटे में 'बिपरजॉय' भी दिखाएगा रौद्र रूप