रिपार्ट- आदित्य कुमार
NOIDA : बात देश की करें या प्रदेश की जब भी कहीं किसी कुत्ते के हमले की खबर आती है तो लाखों दावे और रोकथाम के प्रयासों का हवाला दिया जाने लगता है. ऐसा नहीं है कि पहले से कोशिशें नहीं होती हैं. कई तरह के प्रयासों के बावजूद नोएडा जैसे शहर में आवारा कुत्तों का खौफ कम नहीं हो रहा है.
हाल ही में नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 50 और135 में दो डॉग शेल्टर होम का निर्माण कराया है, लेकिन फिर भी इसका असर नहीं पड़ रहा है. स्थिति यह है कि सेक्टर 117 लोग कुत्ते के काटने से खौफ में आ गए हैं.
पीड़ित लोगों ने बताई अपनी व्यथा
न्यूज 18 लोकल से बात करते हुए सेक्टर-117 में रहने वाले आरडब्यूए अध्यक्ष कोशिन्दर यादव बताते हैं कि बीते दिनों कुत्ते ने खदेड़ कर काट लिया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसे देखकर यही पता चला कि ऐसे कुत्ते कभी भी खतरनाक हो सकते हैं.
आगे बताते हुए कोशिन्दर यादव कहते हैं कि मैं रोज सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाता हूं, सोमवार को भी गया था, उसी बीच आरडब्यूए ऑफिस के बाहर कुत्ते ने मुझपर हमला कर दिया. मैं दौड़ा तो कुत्ता भी दौड़ गया. उसने मेरे पैर में काट लिया था. यह घटना सिर्फ मेरे साथ नहीं हुई है. अक्सर लोगों के साथ ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. एक हफ्ते में दो-चार लोगों को काट ही लेता है. ऐसे में कोई कैसे सुरक्षित रहे? वो बताते हैं कि हमने नोएडा अथॉरिटी को शिकायत की है.
एनजीओ वाले से हैं परेशान
सेक्टर-117 के रहने वाले प्रमोद तिवारी बताते हैं कि मंगलवार को मेरा नाबालिग बेटा खेल रहा था. कुत्ते ने उसको भी खदेड़ लिया. जिस कारण वो गिर गया. अब उसके सिर में हाथ में भी चोट लगी है. वो बताते हैं कि इस सेक्टर में 2000 की आबादी होगी. सबके लिए यह एक बहुत खराब स्तिति है. आए दिन कोई ना कोई एनजीओ वाला खाना डाल जाता है. इस कारण कुत्ते हमला करते है. नोएडा अथॉरिटी से शिकायत के बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ता.
अथॉरिटी ने जारी की है हेल्पलाइन नंबर
वहीं नोएडा अथॉरिटी के ओएसडी इंदु प्रकाश का कहना है कि हम शिकायत का निपटारा कर रहें हैं. दो शेल्टर होम्स बनाए गए हैं. आवारा कुत्ते को वहीं रखा जाएगा.अब तक हमने 40 हजार कुत्तों का बंध्याकरण करवाया है. अगर आपकी सोसाइटी में भी इस तरह की कोई दिक्कत हो तो आप 0120-2425025, 26, 27 पर कॉल कर सकते हैं. यह नंबर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह नौ से शाम छह के बीच एक्टिव रहता है. इसके अलावा 92055-59204 नंबर पर भी शिकायत अपना नाम और एड्रेस लिख कर सेंड कर सकते हैं. आपकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Noida news, Uttarpradesh news