नोएडा:-राम जन्मभूमि अयोध्या के भव्य मंदिर में अगर आप पूजा अर्चना करना चाहते हैं,तो आप के लिए खुशखबरी है जल्द ही नोएडा डिपो से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी. इसकी जानकारी मोरना डिपो के एआरएम एनपी सिंह ने दी.उन्होंनेबताया कि पहले यात्रियों से फीडबैक लिया गया था, जिसमें पता चला था कि अयोध्या के लिए काफी लोग यहां से जाते हैं लेकिन उनको सवारी सीधी नहीं मिल रही थी.लेकिन अब हमने यह फैसला लिया है कि नोएडा से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी.जल्द ही एक बस नोएडा से यात्रियों को लेकर अयोध्या जाएगी और एक बस अयोध्या से सीधे नोएडा आएगी.हालांकि अभी किराए को लेकर सर्वे किया जा रहा है.
क्या होगी टाइमिंग?
एआरएम एनपी सिंह ने बताया कि अभी जो बस चलने वाली है उसकी टाइमिंग सुबह 10 बजे से नोएडा से होगी. जो शाम तक अयोध्या तक पहुंचाएगी. उन्होंने कहा कि अयोध्या से भी बस सुबह10 बजे ही चलेगी जो नोएडा शाम तक पहुंच जाएगी.
प्री बुक करा सकते हैं टिकट
अयोध्या से नोएडा के बीच चलने वाली इस स्पेशल बस में आम जनता पहले सेटिकट बुक करा सकती है इस से आम जनता को तो लाभ होगा ही साथ ही परिवहन विभाग को भी फायदा होगा.
(रिपोर्ट:-आदित्य कुमार)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Noida news