आदित्य कुमार, नोएडा. दिल्ली और मुंबई की तर्ज पर नोएडा में भी तार पर टिकी हुई (केबल सस्पेंशन) सिग्नेचर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है. जल्द ही इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. जिसके बाद इससे नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव के लोगों के लाभ मिलने लगेगा. अब घंटों ट्रैफिक में फंसे रहने की भी झंझट खत्म हो जाएगी. क्या है खास इस ब्रिज की और कितना लगेगा और चलिए आपको पूरी डीटेल बताते हैं.
नोएडा से ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, गुड़गांव, गाजियाबाद, फरीदाबाद हजारों लोग अपने ऑफिस या घर के लिए आते-जाते हैं. जिसके कारण सुबह और शाम सड़क पर भारी भीड़ रहती है. ऐसे में लोगों का का समय तो बर्बाद होता ही है, मिनटों की दूरी भी लोग घंटों में पूरा करते हैं. इसको देखते हुए नोएडा अथॉरिटी ने दो साल पहले दिल्ली की तरह नोएड में भी हैंगिंग ब्रिज बनाने का फैसला किया था. जिसे एक साल की देरी के साथ अब लगभग पूरा कर लिया गया है. इसे मार्च के अंत तक आम जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा. नोएडा अथॉरिटी के डीजीएम एसपी सिंह बताते हैं कि इस ब्रिज के बन जाने के बाद रोज लोगों को नोएडा से ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गाजियाबाद, गुड़गांव, हापुड़, फरीदाबाद इत्यादि जगहों पर जाने में आसानी होगी. अभी करीब डेढ़ लाख वाहन प्रतिदिन यहां से गुजरते हैं. उन सबको भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ता था. इस पुल के बन जाने के बाद सबको आसानी होगी.
हैंगिंग ब्रिज क्या है खासियत
दिल्ली एनसीआर का यह दूसरा हैंगिंग ब्रिज होगा. 80.53 करोड़ की लागत से पर्थला पर बाबा बालक नाथ मंदिर से लेकर होम्स 121 पर यह ब्रिज बनेगा. 697.5 मीटर लंबे इस पुल को मात्र तीन पिलर पर ही बनाया जाएगा. यह छह लेन की सड़क होगी. इससे सेक्टर 51, 52, 53, 57, 58, 71, 72, 73, 74, 75, 76, 77, 78, 79, 121, 122 बहलौलपुर, परथला, गिझोर, सरफाबाद, सोरखा गांव को सीधा लाभ मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Noida news, Uttar pradesh news